Diwali Trains: दिवाली के दिन भी हैं 182 ट्रेने कैंसिल, घर से निकलने से पहले चेक कर लें

यूपी के फतेहपुर के पास रमवां स्टेशन पर कल सुबह करीब साढ़े दस बजे एक बड़ी दुर्घटना (Rail Accident) हुई है। कानपुर से खाली वैगन लेकर जा रही डीएन जीएन 135 मालगाड़ी रविवार डिरेल हो गई थी। इससे मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस कारण ट्रैक पर ट्रेन सेवा (Train Service) प्रभावित हुई है। अप और डाउन दोनों लाइन बाधित हैं।

182 trains have been canceled today (File Photo)
182 ट्रेनें आज हो गई हैं कैंसिल (File Photo)

नई दिल्ली: कल ही उत्तर प्रदेश में फतेहपुर के पास रमवां स्टेशन पर एक मालगाड़ी डिरेल हो गई थी। इस वजह से वहां अप और डाउन लाइनें बाधित हो गई थी। यह स्थान दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन में पड़ता है। इस पर ट्रेनों का ट्रेफिक भी काफी है। जाहिर है कि इसका असर रेलवे (Indian Railways) के यातायात पर बुरी तरह से पड़ा है। इसलिए आज दिवाली के दिन भी रेलवे को 182 ट्रेनें पूरी तरह से कैंसिल (Train Cancellation) करनी पड़ी। इसके साथ ही 10 ट्रेनों को पार्शियली कैंसिल (Partially Cancel) किया गया है। मतलब कि इन ट्रेनों का ओरिजिनेटिंग स्टेशन या फिर टर्मिनेशन वाले स्टेशन में बदलाव किया गया है।

कहां हुई है दुर्घटना
कल ही सुबह करीब साढ़े दस बजे फतेहपुर के पास स्थित रमवां स्टेशन पर एक बड़ी दुर्घटना हुई है। कानपुर से खाली वैगन लेकर जा रही डीएन जीएन 135 मालगाड़ी रविवार डिरेल हो गई थी। इससे मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस कारण ट्रैक पर ट्रेन सेवा प्रभावित हुई है। अप और डाउन दोनों लाइन बाधित हैं। दिल्ली हावड़ा रूट पर ट्रेन सेवा प्रभावित (Train Cancelled) हुई है। इस मालगाड़ी के डिरेल होने के कारण कल कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया था। साथ ही वंदे भारत समेत कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया था। इस ट्रेन एक्सिडेंट ने दिवाली के मौके पर घर जा रहे लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। इससे लोगों का घर पहुंचने का समय बढ़ सकता है।

आज 182 ट्रेनें कैंसिल
रेलवे ने (Indian Railways) आज यानी सोमवार, 24 अक्टूबर 2022, को देश भर में 182 ट्रेनों को कैंसिल (Train Cancelled) कर दिया। आज रेलवे ने 10 ट्रेनों को पार्शियली कैंसिल (Partially Cancel) भी किया। मतलब कि इन ट्रेनों का या तो शुरूआती स्टेशन (Source Station) बदल दिया गया है या फिर डेस्टिनेशन स्टेशन (Destination Station) में बदलाव किया गया है।

क्यों कैंसिल हुई है ट्रेनें
रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ट्रेनों को कैंसिल होने पर कोई स्पष्ट कारण नहीं बताता है। मंत्रालय के अधिकारी बताते हैं कि ट्रेनों को परिचालन कारणों (Operating Reasons) से कैंसिल किया जाता है। इनमें प्रमुख कारण कल रमवां स्टेशन पर हुई दुर्घटना है। दरअसल, रेलवे ने ट्रेन इनक्वायरी (Train Enquiry) के लिए एनटीईएस नाम की एक वेबसाइट बनाई है। उसी पर कैंसिल्ड ट्रेनों की जानकारी मिलती है। जब खबर लिखी जा रही थी, तब इस पर 182 ट्रेनों के कैंसिल होने की सूचना थी।

कहां की ट्रेनें हुई हैं कैंसिल
भारतीय आज रद्द की गई अधिकांश ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश आदि राज्यों की हैं। ऐसे में अगर आप आज कहीं ट्रेन से यात्रा की प्लानिंग बना रहे हैं तो ट्रेन कैंसिल भी है इसका पता जरूर लगाएं।

कहां मिलेगी कैंसिल ट्रेनों की सूची
आपकी ट्रेन भी तो कैंसिल नहीं है, इसे जानने के लिए रेल मंत्रालय के ऐप एनटीईएस NTES पर जानकारी ले सकते हैं। यदि आप कंप्यूटर पर चेक करना चाहें तो आप