दिया राणा बनी चिन्मय स्कूल  नौणी  की कैप्टन वहीँ  हेड बॉय स्वास्तिक गुप्ता और हेड गर्ल  बनी अर्श प्रीत कौर गर्ग 

सोलन के चिन्मय स्कूल नौणी में आज इन्वेस्टीचर सेरिमनी  का आयोजन किया गया। इस आयोजन में एएसपी सोलन योगेश रोल्टा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। वहीँ  पूर्व पंचायत प्रधान बलदेव ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।  कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य सिद्धार्थ अवस्थी ने स्कूल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने के लिए स्कूल क्या कदम उठा रहा है इस बारे में भी उनके द्वारा  जानकारी प्रदान की गई।  स्कूल के विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण दायित्व भी सौंपे गए और स्कूल कैप्टन दिया राणा को बनाया गया वहीँ  , स्कूल हेड बॉय स्वास्तिक गुप्ता , हेड गर्ल अर्श प्रीत कौर गर्ग  बनी   ।  इस मौके पर योगेश रोल्टा ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक भी किया।  हेड गर्ल दिया राणा ने कहा कि स्कूल द्वारा जो जिम्मेदारियां उन्हें दी गई है उन पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी। बाइट दिया राणा
अधिक जानकारी देते हुए एएसपी सोलन योगेश रोल्टा ने बताया कि स्कूल द्वारा विभिन्न पदों पर विद्यार्थियों को चुना गया है और बहुत सी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां उन्हें प्रदान की गई है।  वह उनके मंगल भविष्य की कामना करते है। उन्होंने कहा कि बच्चे आजकल पथ से भटक कर नशे  की दलदल में जा रहे है। उन्हें नशे से क्यों और किस तरह बचना है इस बारे में भी जानकारी दी गई।  बाइट     एएसपी सोलन योगेश रोल्टा   बाइट एएसपी सोलन योगेश रोल्टा
स्कूल के प्रधानाचार्य  सिद्धार्थ अवस्थी ने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों में से स्कूल हेड को चुना गया और इसके साथ साथ अन्य विद्यार्थियों को दायित्व भी सौंपे गए  . उन्होंने कहा कि  जिम्मेदारियां देने से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है उनमें टीम भावना  आती है।  उन्हें जिम्मेदारियों का अहसास होता है जो उनमें अनुशासन लाने में सहायक होता है।  इस लिए उनके स्कूल में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।