Dizo Buds P की कीमत 1,599 रुपये है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 1,299 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट से पांच जुलाई से डायनामो ब्लैक, मार्बल व्हाइट और शैडी ब्लू कलर में होगी
रियलमी टेकलाइफ के ब्रांड Dizo ने भारत में Dizo Buds P के लॉन्च कर दिया है। Dizo Buds P कंपनी का नया ईयरबड्स है जिसके साथ 40 घंटे की बैटरी लाइफ दी गई है। Dizo Buds P में 13mm की ड्राइवर है और प्रत्येक बड्स का वजन 3.5 ग्राम है। Dizo Buds P के साथ Bass Boost+ मिलेगा और गेमिंग के लिए 88ms सुपर लो लैटेंसी गेमिंग मोड का दावा किया गया है। Dizo Buds P की बिक्री फ्लिपकार्ट से पांच जुलाई से होगी।
Dizo Buds P की कीमत
Dizo Buds P की कीमत 1,599 रुपये है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 1,299 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट से पांच जुलाई से डायनामो ब्लैक, मार्बल व्हाइट और शैडी ब्लू कलर में होगी।
Dizo Buds P की स्पेसिफिकेशन
Dizo Buds P के प्रत्येक बड्स का वजन 3.5 ग्राम है। बड्स में 13mm का ड्राइवर है। बड्स के साथ हेवी बास के लिए Bass Boost+ दिया गया है। इसमें एनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन दिया गया है। बेस्ट गेमिंग के लिए 88ms का लो लैटेंसी मोड भी है। इस बड्स के साथ टच कंट्रोल है जिसकी मदद से आप म्यूजिक को प्ले और पॉज कर सकेंगे।
Dizo के इस बड्स को Realme Link एप से कनेक्ट किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें v5.3 दिया गया है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX4 की रेटिंग मिली है। इसकी बैटरी को लेकर 40 घंटे के बैकअप का दावा है। प्रत्येक बड्स की बैटरी एक बार की चार्जिंग के बाद सात घंटे चलेगी। इसके साथ फास्ट चार्जिंग भी है जिसे लेकर 10 मिनट की चार्जिंग के बाद चार घंटे के बैकअप का दावा है। चार्जिंग के लिए इसमें टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।