शिमला, 02 सितंबर : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) लड़ने के लिए छोटे से लेकर बड़े नेताओं ने आवेदन कर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। इस कड़ी में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला कांग्रेस मुख्यालय में चाय बेचने वाले देवेंद्र कुमार ने भी आवेदन किया है।
उनका यह आवेदन मीडिया के साथ-साथ सियासी गलियारों में भी चर्चा का केंद्र बना हुआ। देवेंद्र कुमार उर्फ डीके शिमला में कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन (Congress Headquarters Rajiv Bhavan) में 18 साल से कैंटीन चलाते हैं। डीके ने शिमला शहरी सीट से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस से टिकट मांगा है।
डीके भाई के नाम से कार्यकर्ताओं में मशहूर देवेंद्र की दावेदारी पर कांग्रेस नेताओं का कहना था कि कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है और यहां पर सभी को पार्टी से टिकट मांगने का अधिकार है। देवेंद्र कुमार ने बताया कि वह बीते 18 साल से कांग्रेस भवन में कैंटीन चला रहे हैं। वह साल 1982 में यूथ कांग्रेस (Youth Congress) में जुड़े थे और 40 साल से कांग्रेस की सेवा कर रहे। कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए शिमला शहरी हॉट सीट बन गई है। यहां पर पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 40 आवेदन आए हैं।
शिमला शहरी से आवेदन करने वालों में नगर निगम के पूर्व महापौर एवं पूर्व विधायक आदर्श सूद, उपमहापौर हरीश जनार्था, महासचिव यशवंत छाजटा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश चौहान, सुरेंद्र चौहान सहित कई दिग्गज नेता शामिल हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या कांग्रेस पार्टी एक आम कार्यकर्ता और चाय बेचने वाले को मौका देती है या नहीं।