7 नवंबर 2022
दिल्ली हाईकोर्ट ने दी थी जमानत
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले कुछ महीनों में ईडी ने कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और पवन बंसल जैसे लोगों से पूछताछ की है। शिवकुमार को तीन सितंबर 2019 को एक मामले में कई दौर की पूछताछ के बाद एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उसी साल अक्तूबर में दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी।
आयकर विभाग द्वारा दायर आरोप पत्र का संज्ञान लेने के बाद किया गया था मामला दर्ज
इस साल मई में एजेंसी ने इस मामले में उसके और उससे जुड़े कुछ अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। कथित कर चोरी और करोड़ों रुपये के हवाला लेनदेन के आरोप में बेंगलुरु की एक विशेष कोर्ट के समक्ष 2018 में उनके खिलाफ आयकर विभाग द्वारा दायर आरोप पत्र का संज्ञान लेने के बाद मामला दर्ज किया गया था।