DNA From Mosquito Blood: मरे हुए मच्छरों के खून से निकाला DNA सैंपल, चीन में पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए गजब दिमाग लगाया

DNA Samples from Dead Mosquito : रिपोर्ट के अनुसार घर में एक इस्तेमाल की हुई मॉस्किटो कॉइल, दो मरे हुए मच्छर और दीवार पर खून के धब्बे मिले। पुलिस ने बेहद सावधानीपूर्वक खून के नमूनों को दीवार से इकट्ठा किया और डीएनए की जांच के लिए उन्हें भेज दिया।

 
mosquito
बीजिंग : चीन में पुलिस ने बड़े अनोखे तरीके से एक चोर को पकड़ा है। जिस घर में चोरी हुई पुलिस को वहां कई मरे हुए मच्छर मिले। पुलिस ने डीएनए के माध्यम से चोर का पता लगाने के लिए दीवार पर लगे खून के धब्बों का इस्तेमाल किया। घर से बाहर निकलते वक्त चोर ने दीवार पर बैठे मच्छरों को मार दिया था जिससे उसकी चोरी पकड़ी गई। यह चोरी 11 जून को फ़ुज़ियान प्रांत के फू़ज़ौ में हुई थी।

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। पुलिस ने कहा कि जब वे घर पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि दरवाजा भीतर से बंद था और चोर बालकनी से अपार्टमेंट में घुसा था। पुलिस के हवाले से साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने कहा कि चोर ने कई कीमती वस्तुओं की चोरी की। अधिकारियों को किचन में कुछ नूडल्स और अंडे के छिलके मिले, जिसके आधार पर उन्होंने पाया कि चोर ने घर में ही रात गुजारी थी।

पुलिस को दीवार पर मिले डीएनए सैंपल्स
रिपोर्ट के अनुसार घर में एक इस्तेमाल की हुई मॉस्किटो कॉइल, दो मरे हुए मच्छर और दीवार पर खून के धब्बे मिले। पुलिस ने बेहद सावधानीपूर्वक खून के नमूनों को दीवार से इकट्ठा किया और डीएनए की जांच के लिए उन्हें भेज दिया। पुलिस ने पुष्टि की कि डीएनए के सैंपल्स चाई सरनेम के एक संदिग्ध व्यक्ति के थे जिसका एक आपराधिक रिकॉर्ड है।

‘मच्छरों ने लिया बदला’
इस खबर ने चीनी सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर पूछा, ‘उसकी घर मे रात बिताने की हिम्मत कैसे हुई? वह शख्स जरूर मनोरोगी होगा।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह मच्छरों का बदला है। मैं गलत था जो सोचता था कि मच्छर किसी काम के नहीं होते।’ पुलिस ने चोरी के 19 दिनों के बाद चोर को पकड़