iPhone 14 Pro से ऐसे करें बेस्ट फोटोग्राफी, यादगार बन जाएंगी तस्वीरें

Diwali Shot on iPhone Tips

1 of 6

iPhone से फोटोग्राफी का एक अलग ही मजा है और यह बात आईफोन यूजर्स अच्छे से जानते हैं। एपल ने हाल ही में iPhone 14 Pro ( रिव्यू) मॉडल को 48 मेगापिक्सल के साथ पेश किया है। एपल ने पहली बार अपने किसी iPhone को इतने मेगापिक्सल के साथ पेश किया है। एपल ने प्रो मॉडल के साथ प्रो कैमरा सेटअप भी दिया है। iPhone 14 Pro के साथ खासतौर पर एक्शन मोड दिया गया है और नाइट मोड को पहले से बेहतर किया गया है। आइए दिवाली के खास मौके पर iPhone 14 Pro मॉडल से फोटोग्राफी के कुछ टिप्स जानते हैं….
Diwali Shot on iPhone Tips

2 of 6

48 मेगापिक्सल लेंस का इस्तेमाल
iPhone 14 Pro के दोनों मॉडल में 48MP का मेन कैमरा है, हालांकि यह लेंस डिफॉल्ट रूप से फोटो क्लिक नहीं करता है। 48 मेगापिक्सल वाले लेंस से फोटो क्लिक करने के लिए आपको RAW के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके साथ 2x टेलीफोटो जूम मिलता है और वह भी ProRAW में। लो लाइट में बेस्ट फोटोग्राफी के लिए फोटैनिक इंजन मिलता है। इसके अलावा अब आप Cinematic मोड में 4K वीडियो 24 फ्रेम में रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके अलावा कैमरे के साथ Dolby Vision HDR मिलता है।

Diwali Shot on iPhone Tips

3 of 6

3x टेलीफोटो लेंस
नए आईफोन के प्रोट्रेट मोड में 1एक्स, 2एक्स और 3एक्स जूम मिलता है, जबकि आईफोन 13 सीरीज के साथ 1 और 3एक्स जूम था। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप बेस्ट पोट्रेट फोटोग्राफी कर सकते हैं।
Diwali Shot on iPhone Tips

4 of 6

एक्शन मोड

इस मोड में आप बिना जर्क स्टिडी मोड में किसी भी मूविंग सब्जेक्ट को रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस मोड में आपको गो प्रो कैमरे का मजा मिलेगा। एक्शन मोड में iPhone 14 Pro का कैमरा किसी गिंबल सपोर्ट जैसा वीडियो रिकॉर्ड करता है। एक्शन मोड को आप मैनुअल तौर पर ऑफ-ऑन कर सकते हैं। एक्शन मोड में आईफोन 14 का प्रो मॉडल 2.8K रिजॉल्यूशन में 60fps पर वीडियो रिकॉर्ड करता है।
Diwali Shot on iPhone Tips

5 of 6

मैक्रो मोड

iPhone 14 सीरीज के साथ 13 के मुकाबले बेहतर मैक्रो मोड मिलता है। आप यदि आपके पास आईफोन 14 सीरीज का प्रो-मॉडल है तो आप इस दिवाली उससे बेहतरीन मैक्रो फोटोग्राफी कर सकते हैं। कैमरे में मैक्रो लेंस का सपोर्ट है जो कि वाइड एंगल लेंस के साथ है। जरूरत होने पर फोन के कैमरे का मैक्रो लेंस अपने आप एक्टिव हो जाता है तो आपको फोकस के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बेस्ट मैक्रो फोटोग्राफी के लिए iPhone को किसी सब्जेक्ट के बहुत ही करीब ले जाएं। स्क्रीन पर अपने आप ब्लैक एंड येल्लो कलर में फूल का आईकन आएगा। इस आईकन के आते ही क्लिक करें। आपको बेहतर डीटेल और कलर के साथ फोटो मिलेगी। बेस्ट मैक्रो शॉट के लिए आप फोन को उल्टा पकड़ सकते हैं।