Corona infection cases started increasing again in Solan, Health Department appeals to people to take precaution

कोरोना को छुपाए नहीं, बल्कि इलाज कराएं तभी जिला होगा कोरोना मुक्त : मुक्ता रस्तोगी

सोलन में कोरोना पूर्ण रूप से नियंत्रित नहीं हुआ है | जिला  वासियों को अभी और जागरूक होने की आवश्यकता है | यह बात सोलन की मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुक्ता रस्तोगी ने मीडिया को दी | उन्होंने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी मामलों पर उतना नियंत्रण नहीं हुआ है | मामले घटते बढ़ते रहे है जिसकी मुख्य वजय जागरूकता की कमी है | उन्होंने कहा कि जिला वासी टैस्ट करवाने में भी कतरा रहे है | जिसकी वजह से कोरोना और लोगों तक उनके माध्यम से फ़ैल रहा है | इस लिए वह चाहते हैं कि लोग स्वेच्छा से अपना टैस्ट करवाए और कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में स्वास्थ्य विभाग की मदद करें |

                        अधिक जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि अगर किसी परिवार में कोई कोरोना पॉज़िटिव आता है तो वह पूर्ण जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं दे रहा है | जिसकी वजह से उनके सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी नहीं मिल रही है वह व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित हो सकते है और उनके कारण भी कोरोना फ़ैल सकता है | दूसरी और जिस परिवार का सदस्य कोरोना पॉज़िटिव है उस परिवार के अन्य सदस्य कोरोना का टैस्ट करवाने से कतरा रहे है | यही वजह है कि कोरोना लगातार फैलता जा रहा है | कोरोना को केवल नीडरता से लड़ा जा सकता है | उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग , स्वयं सेवक और आशा वर्कर सभी कोरोना रोगियों को सेवाएं दे रहे हैं | उन्हें किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने दी जा रही है लेकिन जिला वासियों का सहयोग आपेक्षित है |