गलती से भी फोन पर ना बजाए ये गाना, नहीं तो होगा भारी नुकसान

हैकर्स के पास आ सकता है आपके फोन का एक्सेस

स्मार्टफोन हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। अब हम अपनी हर तरह की पेमेंट्स भी घर बैठे-बैठे स्मार्टफोन (Smartphone) की मदद से कर देते हैं। बात अगर करें साइबर क्रिमिनल्स की तो साइबर क्रिमिनल्स स्मार्टफोन यूजर्स को टारगेट करने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। वहीं, कई बार सिक्योरिटी खामियों कारण भी स्मार्टफोन यूजर्स हैकर्स के निशाने पर आ जाते हैं।

अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि फोन के ऑडियो फॉरमैट के सिक्योरिटी में कुछ समस्या आने के कारण करीब 67 प्रतिशत एंड्रॉइड स्मार्टफोन सिक्योरिटी अटैक के चपेट में आ गए हैं। गौरतलब है कि ऐसी परेशानी पिछले साल भी आई थी, जिसे बाद में ठीक कर दिया गया था। अब फिर से लाखों एंड्रॉयड यूजर्स पर खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, एंड्रॉयड फोन में ऐसी खामियों का साइबर क्रिमिनल्स आसानी से फायदा उठा सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, ऑडियो फॉर्मेट के सिक्योरिटी में आई कमी के चलते हैकर्स आसानी से एंड्रॉयड यूजर्स को निशाना बना सकते हैं। कोई भी साइबर क्रिमिनल आपके फोन में गाना भेज सकता है और अगर आप इस गाने को बजाते हैं तो हैकर आपके डिवाइस में मैलिसियस कोड रिजेक्ट कर सकता है। जिसके बाद हैकर के पास आपके फोन का एक्सेस आ जाता है।