आज भूल से भी न देखें चंद्रमा, हो सकती है हानि

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को चंद्रमा देखना वर्जित माना जाता है। क्योंकि इस दिन कलंक चतुर्थी मनाई जाती है। जो इस साल 30 अगस्त को पड़ रही है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान गणेश जी द्वारा चंद्रमा को एक श्राप दिया गया था जिसके चलते इस दिन चंद्रमा नहीं देखा जाता है। ऐसा कहा जाता है जो व्यक्ति इस दिन चंद्रमा देख ले तो उसे कलंक लगने, मानहानि जैसे गंभीर दोष लगने का डर रहता है।

कलंक चतुर्थी: 30 अगस्त 2022 मंगलवार
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ- 30 अगस्त 2022 को 03:33 पी एम बजे से
चतुर्थी तिथि समाप्त- 31 अगस्त 2022 को 03:22 पी एम बजे तक
चन्द्रोदय का समय: 08:28 AM
चन्द्रास्त का समय: 08:38 PM
अभिजीत मुहूर्त: 11:56 AM से 12:47 PM तक
30 अगस्त का समय जब चन्द्र दर्शन नहीं करना है: 03:35 PM से 08:38 PM तक
31 अगस्त का समय जब चन्द्र दर्शन नहीं करना है: 09:26 AM से 09:10 PM