Health Minister attacks Congress, said: Patients are referred not by Congress leaders or by me, but after consultation with experts

घबराएं नहीं प्रदेश सरकार का सहयोग दें, मिल कर लड़ेंगे कोरोना की जंग : स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल

कोरोना संक्रमण की जब पहली लहर आई थी तो मामले बेहद कम थे | गाँव भी सुरक्षित थे | लेकिन  कोरोना की दूसरी  लहर के चलते संक्रमण  शहरों  से अधिक गाँवों में अपना प्रकोप दिखा रहा है | गाँव वासियों को भी यह उम्मीद नहीं थी कि कोरोना संक्रमण के परिणाम इतने घातक होंगे | यह बात प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कही | उन्होंने कहा कि कोरोना को नियंत्रण करने के लिए प्रदेश सरकार कठोर और प्रभावी कदम उठा रही है | कई तरह की बंदिशें लगाई गई जिसके चलते अब कोरोना संक्रमण के मामले करीबन आधे रह गए है स्थिति जो पहले नियंत्रण से बाहर हो गई थी अब उसे काबू कर लिया गया है | इस लिए प्रदेश वासियों को डरने की आवश्यकता नहीं है | ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार को आम जनता का सहयोग चाहिए है सभी मिल कर कोरोना को हरा सकते हैं | 
स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने बताया कि प्रदेश में पहली मार्च से कोरोना की दूसरी लहर आई थी | फरवरी में कोरोना संक्रमितों की संख्या केवल तीन डिजिट्स में थी | 13 मई को कोरोना संक्रमितों की संख्या करीबन 40 हज़ार थी | प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना को नियंत्रण करने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए | जिसके चलते अब यह संख्या घट कर 23000 हज़ार रह गई है | उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर काफी प्रबल थी और पहले से अधिक खतरनाक थी | जिसके चलते काफी नागरिकों  को अपनी जान भी गंवानी पड़ी | उन्होंने  कहा कि प्रदेश सरकार पूर्ण प्रयास कर रही है कि, सभी अस्पतालों में अच्छी सुविधाएं मिले किसी को भी किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े |