ज का दिन जरूर करें ये काम, धन लाभ समेत होंगे कई फायदे

पूजा के समय दूर्वा जरूर करें अर्पित

हिंदू पंचांग के अनुसार किसी भी काम को शुरू करने से पहले वार, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त आदि को देखना जरूरी है। मान्यता है कि जो लोग हिंदू विज्ञान के अनुसार अपनी जीवनशैली को ढाल लेते हैं, वे सभी संकटों से बचे रहते हैं। वहीं, हिंदू धर्म में हर दिन का कुछ ना कुछ महत्व है। हिंदू धर्म में हफ्ते का हर दिन किसी ना किसी भगवान को समर्पित किया गया है। बुधवार (Wednesday) के दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश की पूजा करने का विधान है।

ज्योतिष विद्या के अनुसार, बुधवार के दिन यानी आज के दिन भगवान गणेश का व्रत रखने और विधि-विधान के साथ पूजा करने का विधान है। आज के दिन भगवान श्री गणेश को प्रसन्न करने के लिए पूजा के समय दूर्वा जरूर अर्पित करें। कहा जाता है कि ऐसा करने से हर काम में सफलता मिलती है और कष्टों से भी छुटकारा मिलता है और धन-दौलत में वृद्धि होती है।

वहीं, अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है तो किसी जरूरतमंद व्यक्ति को हरी मूंगी या फिर हरे रंग के वस्त्र का जरूर दान करें। साथ ही कनिष्ठा उंगली में पन्ना धारण करना शुभ होगा। समस्याओं से छुटकारा पाने और आर्थिक उन्नति पाने के लिए आज के दिन गाय को हरी घास जरूर खिलाएं। इसके अलावा हर काम में सफलता पाने के लिए आज के दिन भगवान श्री गणेश के मस्तक में सिंदूर लगाएं और फिर इस सिंदूर को अपने माथे पर भी लगाएं और 108 बार ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे मंत्र का जाप जरूर करें।