क्या टूथपेस्ट खरीदते हुए आप चेक करते हैं नीचे दिया निशान? इग्नोर करना पड़ सकता है महंगा

इंसान की बॉडी में दांतों का काफी महत्व होता है. दांत मजबूत हो तभी इंसान का स्वास्थ्य ठीक माना जाता है. दांतों की सफाई के लिए पहले के समय में लोग कई तरह के पेड़ की डंठल का इस्तेमाल करते थे. समय के साथ कई तरह के मंजन का आविष्कार हुआ. इसके बाद लोगों को जब मंजन का स्वाद कड़वा लगने लगा तो उसकी जगह टूथपेस्ट का अविष्कार हुआ. इसमें भी समय के साथ अलग-अलग फ्लेवर के टूथपेस्ट का इन्वेंशन हुआ. हम टूथपेस्ट के स्वाद पर जाते हैं लेकिन क्या आपने कभी पेस्ट के ट्यूब के नीचे बने निशान किया है?

ट्यूब पर हर रंग की लकीर का है अलग मतलब (इमेज- सांकेतिक)

टूथपेस्ट के ट्यूब के नीचे बना निशान काफी इम्पोर्टेन्ट होता है. अक्सर लोग इसे इग्नोर कर देते हैं. लेकिन ये खबर पढ़ने के बाद आप आगे जब कभी पेस्ट खरीदने जाएंगे तो इस निशान को जरूर नोटिस करेंगे. इसके अलग-अलग रंग के निशान का अलग ही मतलब होता है. आज हम आपको हर रंग और उसके ख़ास मतलब के बारे में बताएंगे. इसके बाद आगे से आप चाहकर भी इन निशानों को इग्नोर नहीं कर पाएंगे.

काला- टूथपेस्ट के ट्यूब के नीचे काले रंग का निशान अगर बना हुआ है तो भूल से भी उसे ना खरीदें. इस निशान का मतलब है कि पेस्ट में केमिकल की मात्रा सबसे ज्यादा है. इसके इस्तेमाल से स्वास्थ्य को काफी नुकसान पहुंच सकता है.

लाल- लाल रंग के मार्क वाले टूथेपस्ट को काली पट्टी वाले पेस्ट से थोड़ा बेहतर माना जाता है. इसमें प्राकृतिक चीजों के साथ-साथ केमिकल्स का भी इस्तेमाल किया रहता है. लेकिन कोशिश करें कि इसे भी अवॉयड ही किया जाए.

नीला- अगर टूथपेस्ट के ट्यूब के नीचे नीले रंग का निशान है, तो उसे काफी हद तक सुरक्षित माना जाता है. इसका मतलब होता है कि टूथपेस्ट में प्राकृतिक चीजों के साथ-साथ मेडिकेशन का इस्तेमाल किया गया है.

हरा- इस रंग के टूथपेस्ट को दांतों के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसका मतलब है कि पेस्ट में सिर्फ प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया गया है. ये दांतों के हेल्थ के लिए सबसे बेस्ट है. इसलिए पेस्ट लेते हुए इस कलर के ट्यूब को ही प्रेफर करें.