‘शिमला मिर्च’, कुदरत की एक ऐसी देन है, जिसका इस्तेमाल सब्जी के जायके में तो होता ही है, वहीं मौजूदा में फास्ट फूड शिमला मिर्च (Capsicum) के बगैर अधूरा रहता है। भारतवर्ष में दक्षिण अमेरिका (South America) की सब्जी, शिमला मिर्च से पहचान रखती है। बेहद कम लोग ही इस बात से वाकिफ होंगे कि दक्षिण अमेरिका की सब्जी का नाम भारत में शिमला मिर्च क्यों पड़ा।
ये है गुण…
क्या कहते हैं विशेषज्ञ…
2023-03-25