लेकिन अब डेढ़ घंटे के बजाय 45 मिनट तक इस स्ट्राइक को किया जा रहा है। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में चौथे दिन भी डॉक्टरों ने अपनी स्ट्राइक को जारी रखा है। स्ट्राइक को लेकर डॉक्टरों ने कहा है कि अब वे सरकार से वार्ता का इंतजार कर रहे हैं।
जिला चिकित्सक संघ सोलन के अध्यक्ष डॉक्टर कमल ने कहा कि एनपीए बंद करने के विरोध में लगातार डॉक्टर पेन डाउन स्ट्राइक को कर रहे हैं और अब उनके द्वारा डेढ़ घंटे के बजाय 45 मिनट की स्ट्राइक को क्षेत्रीय अस्पताल में किया जा रहा है,उन्होंने कहा कि 3 जून को सरकार के साथ वार्ता होने वाली है उसके बाद भी अगर कोई हल नहीं निकलता है तो ज्वाइंट एक्शन कमेटी जो निर्णय लेगी इस पर कार्य किया जाएगा।