NPA बन्द करने के विरोध में शनिवार को भी RH सोलन में डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक जारी,सरकार से वार्ता का किया जा रहा इंतजार

एनपीए बंद करने के विरोध में हिमाचल प्रदेश में लगातार डॉक्टरों के पेन डाउन स्ट्राइक जारी है,डेढ़ घंटे के बाद 45 मिनट की स्ट्राइक को अस्पतालों में डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है,आज 3 जून है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला में आज एनपीए को लेकर डॉक्टर एसोसिएशन के साथ एक बैठक करने वाले हैं, जिसके बाद ज्वाइंट एक्शन कमेटी अगला निर्णय लेने वाली है।

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में भी 45 मिनट की पेन डाउन स्ट्राइक लगातार जारी है और अब सरकार से बातचीत के बाद के निर्णय का इंतजार डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। शनिवार को जिला चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ कमल ने कहा कि एनपीए बंद करने के विरोध में लगातार क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में जारी है और इसको लेकर आज हेल्थ मिनिस्टर के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी एक बैठक होने वाली है जिसमें अगला निर्णय सरकार द्वारा लिया जाना है,और अगर अभी भी एनपीए को लेकर कोई फैसला सरकार नहीं लेती है तो जो भी निर्णय जॉइंट एक्शन कमेटी लेगी उसको लेकर पूरे प्रदेश में अगला कदम डॉक्टर उठाने वाले है।