क्या SRH में कप्तान की नहीं चलती? उमरान मलिक पर मार्करम ने दिया अजीब बयान, जहीर और यूसुफ ने लगाई लताड़

Indiatimes

भारत के रफ्तार किंग उमरान मलिक के लिए IPL का यह सीजन अच्छा नहीं रहा. उन्हें 7 मैच के बाद ही बेंच पर बैठा दिया गया है. इन 7 मैचों में उनके नाम 5 विकेट हैं, जबकि पिछले सीजन 14 मैच में उमरान मलिक ने 22 विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया था. लेकिन इस साल सनराइजर्स हैदराबाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें ज्यादा मौक़ा नहीं दिया है, जिसको लेकर क्रिकेट दिग्गजों और फैंस के मन में कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

MarkramTT

SRH कप्तान ने दिया चौंकाने वाला बयान

वहीं आरसीबी के खिलाफ उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने पर कप्तान एडेन मार्करम ने भी चौंकाने वाले बयान दिए हैं. टॉस के दौरान उन्होंने उमरान को लेकर कहा ‘मुझे इसकी बहुत जानकारी नहीं है. वह आज टीम में नही हैं. निश्चित रूप से, उमरान एक्स फैक्टर वाले खिलाड़ी हैं. 150 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी करते हैं, लेकिन वास्तव में मुझे नहीं पता कि पर्दे के पीछे क्या चल रहा है.”

हैदराबाद के कप्तान के इस बयान के बाद टीम प्रबंधन पर सवाल उठने लगे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि SRH में कप्तान की कोई हैसियत नहीं है.

Yusuf Pathan NDTV

यूसुफ पठान ने भी आड़े हाथों लिया

एडेन मार्करम के इस रहस्यमयी बयान ने हर किसी को हैरान कर दिया. वहीं पूर्व भारतीय खिलाड़ी यूसुफ पठान ने भी SRH टीम मैनेजमेंट को आड़े हाथों लिया और सख्त टिप्पणी करते हुए कहा हैदराबाद अपने खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं कर रही है.

यूसुफ पठान ने कहा “उमरान ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन किया. तब आप सबने इसका श्रेय लिया, लेकिन इस साल उसे आपके सपोर्ट की जरूरत थी. क्या उसका सही इस्तेमाल हुआ? वह एक युवा गेंदबाज है, वह भारत का भविष्य है. मगर उसे अकेला छोड़ दिया गया.”

Umran malikABP

यूसुफ ने आगे कहा ‘आप अभिषेक शर्मा को भी देख सकते हैं. उसने पिछले साल हैदराबाद के लिए ओपनिंग करते हुए अच्छे रन बनाए थे, लेकिन इस सीजन उसे लगतार मौक़ा नहीं दिया गया. वह कई मैचों में बेंच पर बैठा रहा. टीम प्रबंधन लगातार विपक्षी टीम देखकर अपनी प्लेइंग इलेवन बदल रही है. वह अपने प्लेयर्स पर भरोसा नहीं कर रही है.’

जहीर खान ने भी लगाई लताड़

Zaheer KhanHT

यूसुफ पठान के अलावा भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी हैदराबाद टीम प्रबंधन पर उमरान को ठीक से ना संभाल पाने का आरोप लगाया है.

जहीर ने कहा ‘मुझे लगता है कि उमरान मलिक को SRH द्वारा ठीक से हैंडल नहीं किया गया. ऐसा नहीं लग रहा है कि हैदराबाद उनकी सेवाओं का इस्तेमाल करना भी चाहता है. उसे उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है.’

उन्होंने आगे कहा  ‘जब आप एक युवा तेज गेंदबाज के बारे में बात कर रहे हैं तो आप उसे मिलने वाले माहौल और सपोर्ट पर भी बात करते हैं. उमरान को मार्गदर्शन की जरूरत है. दुर्भाग्य से वह हैदराबाद टीम में दिखाई नहीं दे रहा है.