भारत को हराने का जिम्बाब्वे में है दम? जानें कैसे फ्री में उठा सकते हैं मैच का मजा

नई दिल्ली. भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 का आखिरी मुकाबला रविवार (6 नवंबर) को खेला जाएगा. सेमीफाइनल की दहलीज पर खड़ी टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज कर अंतिम चार में पहुंचना चाहेगी. वहीं जिम्बाब्वे की कोशिश एक और उलटफेर करने की होगी.

भारत और जिम्बाब्वे के बीच यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. दोनों टीमें टी20 विश्व कप में पहली बार आमने सामने होंगी. इससे पहले दोनों का आमना सामना किसी भी टी20 विश्व कप में नहीं हुआ है. हालांकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जरूर दोनों टीमें सात बार भिड़ी हैं. भारत ने पांच जबकि जिम्बाब्वे की टीम ने दो में बाजी मारी है.

  • भारत और जिम्बाब्वे की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले में कब भिड़ेंगी ?

    भारत और जिम्बाब्वे की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले में रविवार (6 नवंबर) को भिड़ेंगी.

  • भारत और जिम्बाब्वे की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबला कहां खेला जाएगा?

    भारत और जिम्बाब्वे की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा .

  • भारत और जिम्बाब्वे की टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 मुकाबला कितने बजे से खेला जाएगा ?

    भारत और जिम्बाब्वे की टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 से खेला जाएगा. टॉस आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:00 बजे होगा.

  • भारत और जिम्बाब्वे टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट (IND vs ZIM Super 12 Match Live Telecast) भारत में कहां देखें?

    भारत और जिम्बाब्वे टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.

  • भारत और जिम्बाब्वे (Ind vs ZIM T20 Live) टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 मैच को फ्री में कहां देख सकते हैं?

    भारत और जिम्बाब्वे टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 मैच डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर फ्री में देख सकते हैं.

  • भारत और जिम्बाब्वे टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग (IND vs ZIM T20 World Cup Match Live Telecast) कहां देखें?

    भारत और जिम्बाब्वे टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं. इसके साथ आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.

भारत की संभावित XI: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक , हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार,अर्शदीप सिंह.

जिम्बाब्वे की संभावित XI: वेस्ले मधेवेरे, क्रेग इर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतारा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी.