1 of 5
मथुरा आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) का खोजी कुत्ता डॉन सात साल की सेवा के बाद नीलाम कर दिया गया। ‘डॉन’ ने आरपीएफ में सेवा के दौरान चोरी-डकैती समेत अन्य कई वारदात के खुलासे में अहम भूमिका निभाई है। लेकिन मेडिकली अनफिट होने के कारण कुछ दिनों से वह सरकारी कर्तव्यों का निर्वहन करने में असमर्थ था। इसके कारण आरपीएफ ने कागजी औपचारिकताएं पूरी करते हुए मंगलवार को रिटायरमेंट के साथ ही उसकी नीलामी कर दी। मथुरा के एक युवक ने ‘डॉन’ को खरीदा है।
आरपीएफ के आर.वर्मा ने कहा कि डॉग डॉन जब आरपीएफ में लाया गया, तब इसकी उम्र दो महीने थी। वर्ष 2016 में वह रेलवे सुरक्षा बल के डॉग स्क्वायड में शामिल हुआ। तमिलनाडु में छह महीने तक डॉन को विशेष प्रशिक्षण दिलाया गया। डॉन ने आरपीएफ के कई मामलों में मदद की। डकैती और चोरी के मामलों को सुलझाने में इसका इस्तेमाल किया गया। डॉन की मदद से कई आपराधिक मामलों का खुलासा हुआ। कई अपराधी पकड़वाए।