बारिश की बूंदों को पकड़ने की कोशिश में नज़र आया डॉगी, देखिए मज़ेदार वीडियो

सौ.ट्विटर/@Yoda4ever- पपी ने पहली बार देखी बारिश फिर बूंदों के साथ करने लगा मस्ती, वीडियो वायरल

सौ.ट्विटर/@Yoda4ever- पपी ने पहली बार देखी बारिश फिर बूंदों के साथ करने लगा मस्ती, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर आपको जानवरों से जुड़े एक से एक मजेदार वीडियो देखने को मिल जाएंगे. कुत्ते और बिल्ली की तो शरारते है और मस्ती देख लोग दिनभर की थकान भूल जाते हैं. वो होते ही इतने क्यूट है कि उनका वीडियो देखना हर किसी को बहुत पसंद आता है. इसलिए सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो में से एक होता है जानवरों से जुड़ा वीडियो.

Wildlife viral series: ट्विटर के @Yoda4ever पर एक वीडियो में डॉगी का अंदाज देख आपको हंसी आ जाएगी. छोटा पपी पहली बार बारिश को देखता है. रिमझिम फुहारें उसे इतनी पसंद आती है कि वो उन्हें पकड़ने की कोशिश करता रहा. मुंह खोल खोलकर बारिश के हर बूंद को पकड़ना चाहता था. पपी और बारिश की बूंदों के बीच खेल का ये वीडियो 10 लाख से ज्यादा बार देखा गया है.

बारिश की बूंदें पकड़ने की कोशिश में पपी
सोशल मीडिया पर एक पपी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बारिश की बूंदों के साथ मस्ती करता दिखाई दिया. दरअसल पपी का सामना पहली बार बारिश की बूंदों से हुआ था. इसीलिए उसका उत्साह चरम पर था. बारिश देखने वो घर से बाहर निकला था और जैसे ही बूंदें उसके चेहरे पर पड़ी वह खुश हो उठा. इसके बाद जो हुआ वो और भी ज्यादा मजेदार था. प्यारा पपी बारिश की हर बूंद को उछल उछल कर अपने मुंह से पकड़ने लगा. अपने हिसाब से वो बिल्कुल सही जा रहा था और उसे लग रहा था कि वो बूंदों को पकड़ने में कामयाब हो रहा है. यही समझकर वो बूंदों के साथ खूब देर तक खेलता रहा.

पहली बार बारिश देख मचल उठा पपी
इंटरनेट यूजर्स को भी पपी का ये वीडियो बेहद पसंद आया बहुत से यूजर्स ने अपने पपी को भी ऐसा करते रहने का अनुभव साझा किया. वहीं बहुत से यूजर्स ऐसे भी रहे जिन्होंने बताया कि उन्हें खुद भी बारिश की बूंदों के साथ ऐसा खेल खेलना बेहद पसंद है. कॉफी यूजर्स ने कहा की बारिश की बूंदों के साथ खेलते पपी के इस वीडियो ने उनका दिन बना दिया. उनकी सुबह खूबसूरत हो गयी. तो वहीं एक यूजर ने लिखा- बारिश की खोज करने वाला यह पपी बहुत प्यारा है, जो पानी की छोटी बूंदें हैं आप उन छोटी बूंदों का स्वाद ले सकते हैं और आप छोटी बूंदों को महसूस कर सकते हैं. यह उस स्नान से कहीं अधिक मज़ेदार है जहां आप भीग जाते हैं.