Lunar Eclipse 2022 : साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 8 नवंबर 2022 को लग रहा है. यह ग्रहण साल का आखिरी ग्रहण भी है. ग्रहण के दौरान दान पुण्य का विशेष महत्व बताया गया है. यदि आप किसी भी तरह की समस्या से परेशान हैं तो ग्रहण के पहले भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा द्वारा बताई गई चीजों को निकालकर अलग रख दें और ग्रहण समाप्त होने के बाद या फिर अगले दिन स्नान आदि करके उन चीजों का दान करें, विशेष लाभ होगा.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप नौकरी की तलाश में है और उसमें सफलता नहीं प्राप्त हो पा रही है तो ग्रहण वाले दिन सफेद मोती या सफेद मोती से बने आभूषण दान करें, लाभ होगा.
कहते हैं बच्चों से घर की रौनक रहती है. यदि आपको संतान सुख नहीं है तो आप ग्रहण वाले दिन दूध, खिलौने और कपड़े किसी जरूरतमंद बच्चे को दान करें, लाभ होगा.
यदि आपके घर में अक्सर तनाव या क्लेश भरा माहौल रहता है तो ग्रहण वाले दिन चीनी या सफेद कपड़े का दान करें. इस उपाय से घर में शुभता आएगी और क्लेश दूर होगा.
यदि आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं तो ग्रहण वाले दिन दूध, चावल या फिर इनसे बने किसी चीज का दान करें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चावल सुख-समृद्धि का सूचक है. इनका या इनसे निर्मित वस्तुओं का दान करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.