*दान उत्सव* भारत का अपना त्यौहार है। हमारा सोलन ये उत्सव पहली बार *2 से 5 अक्टूबर, 2021 को रेड क्रॉस सोलन* के तत्वाधान में *पुराना डी सी आफिस सोलन* में मनाने जा रहा है।
ये उस्तव आपको किसी व्यक्ति या संगठन को धन, सामग्री या कौशल में योगदान करने का मौका देता है। दान को उदारता का प्रतीक माना गया है।
*ये माँ शूलिनी के शहर होने वाला इस तरह का पहला उत्सव है जो कि आप सब की सहभागिता के बिना पूरा नही हो सकता है।*
*आप निम्न नई व् पुरानी चीजे दान कर सकते हैं :*
*कपड़े, जूते, बर्तन, किताबे, समय व् आर्थिक सहायता इत्यादि*
दान उत्सव दूसरों के लिए कुछ करने की क्षमता के लिए मनाया जाता है। यह बताता है कि किसी के चेहरे पर मुस्कान बिखेरना से हमें बहुत बड़ी खुशी मिलती है। मुश्किल वक्त में किसी की मदद करना खुशी देता है, भले ही वो किसी खास मौके पर ही क्यों ना हो। यह एक ऐसा कोई संगठन नहीं है जो किसी के द्वारा किसी खास के लिए चलाया जा रहा हो, ये तो उत्सव है, *’दान का उस्तव’*।
सभी से विनम्र निवेदन है आप इस दान उत्सव का हिस्सा बने।