सोलन में दूरदर्शन की कलाकारा गायक डॉनी राणा द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। उनके साथ सुशील कुमार गोगी और एडवोकेट मुकेश वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर गायक डॉनी राणा के वीडियो भजन को एडवोकेट मुकेश शर्मा द्वारा लॉन्च किया गया। यह भजन भोले नाथ को समर्पित किया गया है इस में गोगी बैंड द्वारा म्यूज़िक दिया गया है इस में खुद डॉनी राणा मुख्य भूमिका में नज़र आई। इस गीत को आज सभी सोशल प्लेटफार्म पर एक साथ लॉन्च किया गया है। इस भजन के लॉन्च होते ही हज़ारों दर्शकों ने इन्हें काफी पसंद किया।
अधिक जानकारी देते हुए गायक डॉनी राणा ने बताया कि भोले नाथ की जोगन भजन को आज लॉन्च किया गया है। इस भजन में सोलन जिला के ,उन रमणीक स्थलों को दिखाया गया है जो, बेहद सुंदर है लेकिन अभी वहां पर्यटक पहुंच नहीं पा रहे है। उन्होंने कहा कि ज़्यादा तर पर्यटक कुल्लू मनाली का रुख करते है। लेकिन सोलन जिला में बेहद खूबसूरत स्थान है जो सभी का मन मोह सकते हैं। उन्हीं स्थलों को इस भजन में दिखाया है। उन्होंने कहा कि इस भजन से जहां एक और भक्तों को भोले नाथ का गीत सुनने को मिलेगा वहीँ उन्हें सोलन की खूबसूरती के दर्शन भी हो पाएंगे।