Twitter Alert: आजकल आप जिसे देखेंगे वो किसी न किसी रूप में सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है। फेसुबक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म का लोग काफी इस्तेमाल करते हैं। यहां लोग अपने विचार, तस्वीरें, वीडियो आदि शेयर करते हैं। वहीं, बात अगर ट्विटर की करें, तो यहां पर लोग ज्यादातर किसी मुद्दे को लेकर अपने विचार रखते हैं। बड़े-बड़े राजनेता से लेकर एक आम आदमी तक ट्विटर पर ट्वीट करता है और अपनी बात रखता है। लेकिन अगर आप ट्विटर यूजर हैं, तो आपकी कुछ जिम्मेदारी भी बनती है क्योंकि कुछ गलतियां हैं जिन्हें आपको भूलकर भी ट्विटर पर नहीं करना है। ऐसा इसलिए क्योकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका अकाउंट तो ब्लॉक होता ही है। साथ ही आपके खिलाफ उचित कार्रवाई होते हुए आपको जेल तक की हवा खानी पड़ सकती है। तो चलिए जानते हैं कि ट्विटर पर किन गलतियों को नहीं करना चाहिए। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
ट्विटर पर न करें ये गलतियां:-
धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचाए
- अगर आप ट्विटर यूजर हैं, तो आपको ध्यान रखना है कि आपके द्वारा किए गए ट्वीट से किसी की धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे। अगर आपके द्वारा किए गए ऐसे ट्वीट पर कार्रवाई होती है, तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है। साथ ही आपके खिलाफ कानूनन कार्रवाई होते हुए आपको जेल तक जाना पड़ सकता है। इसलिए ऐसा न करें
दंगे भड़काने वाली चीजें शेयर न करें
- कई बार लोग आपको कुछ ऐसी चीजें शेयर कर देते हैं, जिनसे समाज में गलत संदेश जाता है और दो अलग समुदाय में दंगे तक भड़क जाते हैं। ऐसे में आपको ध्यान देना है कि अपने ट्विटर अकाउंट से ऐसा कुछ भी न करें जिससे आपके खिलाफ कार्रवाई हो, क्योंकि दंगे भड़काने के जुर्म में जेल तक जाना पड़ सकता है।
आतंकी गतिविधियों में सम्मिलित न हों
- ट्विटर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो काफी देशों में इस्तेमाल होता है। ऐसे में कई आतंकी संगठन आज के युवाओं का ब्रेन वॉश करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेने से भी बाज नहीं आते। इसलिए आपको इनसे बचकर रहना है और ऐसी एक्टिविटी से दूर रहना है। इसके अलावा अगर आप किसी आतंकी संगठन का समर्थन करते हैं, तो आप सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ जाते हैं और इसके बाद आप दिक्कत में पड़ सकते हैं। इसलिए ऐसा न करें।