ऑफिशियल IDs लेकर घूमना पसंद नहीं? तो WhatsApp पर आसानी से कर सकते हैं डाउनलोड

WhatsApp पर ऑफिशियल ID पाना है आसान.

WhatsApp पर ऑफिशियल ID पाना है आसान.

DigiLocker, सरकार का ऑफिशियल ऐप है, जिसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधान कार्ड, PAN कार्ड जैसी ID रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ये उन यूज़र्स के लिए बहुत का काम का साबित होता है, जो अक्सर अपने आईडी की हार्ड कॉपी रखना भूल जाते हैं. DigiLocker एक ऐसा ऐप है जो आपके सभी प्रामाणिक आईडी और प्रमाणपत्रों के इलेक्ट्रॉनिक वर्जन रखता है. डिजिलॉकर काफी पॉपुलर ऐप है, और अच्छी बात ये है कि अब यूज़र्स वॉट्सऐप पर भी डिजिलॉकर सर्विस पा सकते हैं.

वॉट्सऐप पर डिजिलॉकर MyGov Helpdesk Chatbot के ज़रिए काम करता है और यूज़र्स DigiLocker से आसानी से किसी भी डॉक्यूमेंट को वॉट्सऐप पर डाउनलोड कर सकते हैं.

MyGov WhatsApp चैटबॉट एक ही फोन नंबर के ज़रिए काम करता है, जिसे यूज़र अपने WhatsApp पर बहुत सारी आधिकारिक सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने फोन में सेव कर सकते हैं. आइए जानते हैं पूरा तरीका…

विज्ञापन

Step 1- अपने फोन में MyGov हेल्पडेस्क नंबर के रूप में +91 9013151515 फोन नंबर को सेव करें.

Step 2-अब WhatsApp ओपेन करें और MyGov Helpdesk चैट को खोल लें.

Step 3-चैट में ‘Hi’ या ‘Namaste’ टाइप करें.

Step 4- अब चैटबोट आपको दो ऑप्शन देगा- पहला, एक्सेस DigiLocker सर्विस, दूसरा- एक्सेस Co-Win ऑन वॉट्सऐप.

Step 5-यहां पर DigiLocker पर क्लिक करें, और अगर आपके पास DigiLocker अकाउंट है तो ‘Yes’ पर क्लिक कर दें.

Step 6- आधार नंबर को DigiLocker अकाउंट से लिंक करने के लिए अब चैटबोट आपसे 12-डिजिट का आधार कार्ड देने के लिए कहेगा

Step 7- ऑथेंटिकेशन के लिए अब आपको रेजिस्टर्ड फोन नंबर पर OTP मिलेगा. इस OTP को चैट में एंटर कर दें.

Step 8-अब चैटबोट आपको वह सारे डॉक्यूमेंट दिखाएगा जो आपने DigiLocker में सेव किए हैं. ये सब नंबर की सीरीज़ में होगा.

Step 9- अब, आपजो भी डॉक्यूमेंट या आईडी चाहते हैं, बस उसके सामने सीरियल नंबर को मैसेज कर दें, और चैटबॉट आपको आपकी आईडी के लिए एक पीडीएफ फाइल भेज देगा.