सरकार की ढील का न करें दुरूपयोग, रहें सुरक्षित : व्यापारी

सोलन में   शनिवार और रविवार को वही दुकाने खुली थी जो बेहद ज़रूरी थी | जैसे की सब्जी , दवा  , डेलीनीड्स की दुकानें | लेकिन इन दो दिनों में ज़्यादा भीड़ सोलन के बाज़ारों और दुकानों में दिखाई नहीं दी | लेकिन आज दो दिनों के बाद  जब सारा बाज़ार खुल गया तो शहर वासियों का भारी हजूम सोलन के बाज़ारों में देखने को मिला | सड़कें गाड़ियों से भरी पड़ी थी जिसे देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानों कोरोना संक्रमण सोलन में खत्म हो गया है और लोग पहले की तरह सड़कों पर खरीददारी करने  और घूमने  निकले हैं | भारी भीड़ देख कर ऐसा आभास हो रहा था कि कोरोना जो कर्फ्यू  लगा कर बड़ी मुश्किल से  नियंत्रित हुआ है वह आने वाले समय में फिर से फ़ैल सकता है | 

व्यवसायियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि  बाज़ारों में भारी भीड़ देखी जा रही है लेकिन दुकानों से ग्राहक गायब है | जिसे देख कर ऐसा लग रहा है कि लोग खरीददारी कम लेकिन घूमने के लिए अधिक निकले हैं | उन्होंने कहा कि सरकार ने बाज़ार हमारी सहूलियत के लिए खोले है लेकिन  शहर वासियों को चाहिए कि वह इस ढील का दुरूपयोग न करें | अपनी जिम्मेवारी समझें और घर पर रहें | अति आवश्यक काम पड़ने पर ही घर से निकलें | अन्यथा कोरोना संक्रमण फिर से फ़ैल सकता है | जिसका खामियाजा समाज के सभी लोगों को भुगतना पड़ेगा |