Vaccine vaccination campaign is going on in Solan on war footing: Rajan Uppal

डेल्टा स्ट्रेन से न घबराएं लेकिन पहले से अधिक सावधानी रखें : राजन उप्पल

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले, लगातार कम हो रहे हैं। लेकिन,अब डेल्टा ट्रेन का नया खौफ,  सामने आ रहा है।  जिसके चलते, प्रदेशवासियों में भय  का, माहौल देखा जा रहा है।  सुखद बात यह है कि, अभी तक जिला सोलन में, कोई भी डेल्टा स्ट्रेन  का  मामला ,नहीं आया है।   सोलन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, राजन उप्पल ने ,सभी शहर वासियों को, चौकन्ना और जागरूक, रहने की सलाह दी है
राजन उप्पल ने जानकारी देते हुए बताया कि, डेल्टा स्ट्रेन , कोरोना संक्रमण की तरह ही है। इसलिए इससे घबराने की ,आवश्यकता नहीं है ,लेकिन अब  पहले से अधिक, सावधानी रखने की आवश्यकता है, ताकि कोई भी इसकी चपेट में ,ना आए ,उन्होंने कहा कि, कोरोना के मामले लगातार जिला में, कम हो रहे हैं।  लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि, कोरोना खत्म हो गया है। अगर हम सावधानी नहीं रखेंगे तो, यह फिर से भी लौट सकता है ,इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग रखना  और मास्क पहनना ,बेहद जरूरी है। नहीं तो यह फिर से, पहले की तरह जान और माल को, नुकसान पहुंचा सकता है