मंडी, 10 अक्तूबर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने टिकटार्थियों व उनके समर्थकों को कड़ा संदेश दिया है। मंडी में आयोजित संसदीय क्षेत्र के पंच परमेश्वर सम्मेलन को संबोधित करते हुए जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि टिकट किसे मिलेगा। इस बात को लेकर सभी अपनी चिंताएं छोड़ दें और सिर्फ कमल के निशान के लिए काम करें।
प्रत्याशी मोटा होगा या पतला, वरिष्ठ होगा या युवा, ये नहीं देखना है, सिर्फ पार्टी के लिए काम करना है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश दिया कि अपना-अपना बूथ संभालें और वहां जाकर काम करें। चुनावों के दौरान हर बूथ की लीड पर नजर रहेगी और हर कार्यकर्ता का रिपोर्ट कार्ड बनाया जाएगा। प्रत्याशी कब तय होंगे इसकी चिंता भी छोड़ दें। संगठन ने किसे टिकट देना यह तय करना संगठन का काम है।
नड्डा ने कहा कि आज कार्यकर्ताओं को हवा में उड़ने की बजाय जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है। कुंठित होकर काम करने से कुछ नहीं होगा, दिल खोलकर पार्टी के लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसा संगठन है, जिसमें आगे बढ़ने का मौका सभी को मिलता है। वे भी एक साधारण कार्यकर्ता थे।
संगठन के लिए काम करते रहे। कुछ लोगों को कुर्सी से प्यार था वो कुर्सी तक सीमित रहे और वे विचारधारा को लेकर आगे बढ़ते रहे। कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत में यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन पर भी शोक प्रकट किया।