Complaint against the driver of 108 to the health department

सिर्फ दिखावे के लिए न पहने मास्क : मुक्ता रस्तोगी

सोलन में दिवाली  और शादियों के बाद लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है | जिसकी सबसे बड़ी वजह है लापरवाही | जिला प्रशासन ने तीन नियम जनता के सामने रखे और भरोसा किया कि सोलन की जनता उस पर अमल करेगी | लेकिन ऐसा नहीं हुआ त्योहारों के समय में शहर में भारी भीड़ रही शादियों में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया | लेकिन जिला प्रशासन ने कोरोना से बचने के नियम भी बताए है यह किसी को ख्याल नहीं रहा और सहूलियत के हिसाब से नियमों का पालन करते रहे शादियों में मास्क पहनना तोहीन समझा जाने लगा | यही वजह रही की अब सोलन में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है | यह खुलासा  जिला स्वास्थ्य अधिकारी  मुक्ता  रस्तोगी  ने किया | 
   जिला स्वास्थ्य अधिकारी  मुक्ता  रस्तोगी   ने शहर की जनता से आग्रह किया है कि अगर वह कोरोना से बचना चाहते है तो जिला प्रशासन द्वारा जो नियम उन्हें बताए गए है उनका अनुसरण करें | उन्होंने कहा कि सोलन वासी केवल दिखावे के लिए मास्क लगा रहे है | उनका मास्क नाक पर नहीं बल्कि ढोड़ी पर लटका रहता है |  भीड़ बाज़ारो और शादियों में बढ़ती जा रही है | सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण लोग न के बराबर कर रहे है यही कारण है कि कोरोना के मामले पहले से काफी ज़्यादा बढ़ चुके है | उन्होंने कहा कि हालांकि अभी स्थिति नियंत्रण में है लेकिन अगर अब भी लोग जागरूक नहीं हुए तो स्थिति भयावक हो सकती है |