हाथ में किया जाता है एक माइक्रोचिप इंप्लांट
टेक्नोलॉजी के इस युग में आपकी एक और मुश्किल आसान होने जा रही है। अकसर किसी को भी शॉपिंग करने से लेकर रेस्टोरेंट में खाना खाने, मूवी देखने के लिए कैश, कार्ड या पेमेंट गेटवे के जरिए भुगतान करना पड़ता हैए ऐसे में इन चीजों को संभालने की जरूरत पड़ती है। वहीं, अब एक ऐसी टेक्नोलॉजी आ गई है, जिसके जरिए आसानी से पेमेंट किया जा सकता है। इसके तहत हाथों में एक माइक्रोचिप इंप्लांट (Microchip Implants) किया जाता है। पेमेंट करते समय हथेली को कार्ड रीडर (Card Reader) के पास रखने पर तुरंत भुगतान किया जा सकता है।
इसके लिए पॉमेन ने 2019 में हाथों में कांटेक्टलेस पेमेंट माइक्रोचिप इंजेक्ट कराया था। ब्रिटिश.पोलिश फर्म, वॉलेटमोर का कहना है कि उन्होंने पिछले साल यह चिप बाजार में उतारा था और इसकी बिक्री करने वाली वह पहली कंपनी बन गई है। कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी वोजटेक पप्रोटा कहते हैं कि जहां भी कांटेक्टलेस पेमेंट स्वीकार किए जाते हैं, वहां इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इस चिप का वजन 1 ग्राम से भी कम होता है। इसके लिए बैटरी या किसी अन्य स्रोत की भी आवश्यकता नहीं होती है। अमूमन कई लोग शरीर में ऐसी चिप लगाने से डरते हैं, लेकिन साल 2021 में यूके और यूरोपीय संघ में 4 हजार से अधिक लोगों पर सर्वे किया गया तो पता चला कि उनमें से 51ः लोग इस चिप को लगाने पर विचार कर रहे हैं। पॉमेन कहते हैं कि चिप प्रत्यारोपण में उसी तरह की तकनीक होती है, जिसका उपयोग लोग दैनिक आधार पर करते हैं।