ज्वालामुखी में अब ऑनलाइन जमा करवा सकेंगे डोर टू डोर चार्जेज, प्रधान ने किया पोर्टल का शुभारंभ
नगर परिषद ज्वालामुखी विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सुविधाएं शहरवासियों को दे रहा है, इसी कड़ी में अब डोर टू डोर गार्बेज का शुल्क अब कोई भी नगरवासी ऑनलाइन घर बैठ कर ही जमा करवा सकता है।
आज नगर परिषद ज्वालामुखी के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने इस ऑनलाइन पोर्टल सुविधा का शुभारंभ किया।
इस मौके पर कार्यकारी अधिकारी हितेश कुमार व उपाध्यक्ष शिव गोस्वामी व पार्षद भी मौजूद रहे।
नगर परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बटन दबाकर इस सुविधा को लोगों को समर्पित किया।
नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि कस्बे की जनता की सुविधा के लिए नगर परिषद ने आनलाइन डोर टू डोर यूजर चार्जेज जमा करने की सुविधा शुरू की है।
उन्होंने कहा कि तकनीक से युग में परिषद जनता के लिए विभिन्न प्रकार की आनलाइन सुविधाएं दे रही है जिसमें एक और कड़ी जुड़ना सुखद अहसास है।
ज्वालामुखी नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी हितेश कुमार ने बताया कि नगर परिषद ज्वालामुखी ने अपनी बेबसाइट अपग्रेड कर दी है और प्रोपर्टी टैक्स व हाउस टैक्स पहले से ही ऑनलाइन लिए जा रहे हैं और अब डोर टू डोर यूजर चार्जेज भी ऑनलाइन जमा करने की सुविधा शुरू की गई है अब शहरवासी घर बैठे ही यह सुविधा प्राप्त कर सकेंगे व बिल का भुगतान, रसीद इत्यादि स्वयं ऑनलाइन देख सकेंगे।
लोग पोर्टल के माध्यम से कई सुविधाओं से जुड़ सकेंगे और जल्द ही और कई ऑनलाइन सुविधाएं नगर परिषद जल्द शुरू करेगा।
उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया बिल्कुल सुरक्षित है और निजी बैंक के सुरक्षित गेटवे से गुजरते हुए आनलाइन पेमेंट की जा सकती है। उन्होंने जनता से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।