सोलन में पोस्ट ऑफिस विभाग द्वारा ,आज़ादी का अमृत महोत्स्व , धूम धाम से मनाया जाएगा। जिसमें डाक विभाग द्वारा कई , कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डाक विभाग के अधिकारी, और कर्मचारी मिल कर,शहर वासियों को जागरूक करेंगे ,और उन्हें संदेश देने का प्रयास करेंगे कि, वह अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। अपने कीमती समय में से ,कुछ समय वह अपने स्वास्थ्य के लिए, ज़रूर निकालें। किसी भी सूरत में ,अपने स्वास्थ्य के साथ ,खिलवाड़ न करें। जिसके लिए डाक विभाग शहर में, जागरूकता अभियान चलाएगा ,यह जानकारी डाक विभाग के , सुपरिटेंडेंट रतन चंद शर्मा ने, मीडिया को दी।
डाक विभाग के सुपरिटेंडेंट रतन चंद शर्मा ने , जानकारी देते हुए बताया कि ,उनके विभाग द्वारा, फिट इण्डिया फ्रीडम रन, का आयोजन किया जाएगा। जिसके माध्यम से ,शहर वासियों को संदेश दिया जाएगा कि, फिटनेस की डोज़ आधा घंटा रोज़ ,सभी के लिए बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि , आज कल काम का इतना दवाब रहता है कि, कोई भी व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के लिए, समय नहीं निकाल पाता। सभी व्यक्ति अपने लिए समय निकाले, इस के लिए उनके द्वारा ,जारूकता अभियान चलाया जाएगा। इस बात की शुरुआत ,वह अपने विभाग से ही करेंगे। जिसके चलते ,उनके विभाग के कर्मचारी ,और अधिकारी 12 तारीख को दौड़ में ,भाग लेंगे और शहर वासियों को भी ,दौड़ में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे