आज टीवी इंडस्ट्री उस समय दोहरे शोक और दुख में डूब गई जब एक साथ टीवी के दो जाने माने चेहरों के निधन की खबर सामने आई. ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में जैस्मिन की भूमिका निभाने वाली वैभवी उपाध्याय और ‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाने वाले नितिश पांडे, दोनों ही अब इस दुनिया में नहीं रहीं. वैभवी का निधन सोमवार यानी 22 मई को हिमाचल प्रदेश में एक कार एक्सिडेंट में हुआ. वैभवी के बाद 51 वर्षीय नीतिश पांडे बीती रात 23 मई को कार्डियक अरेस्ट के कारण दुनिया से चल बसे.
सोमवार को होगा वैभवी का अंतिम संस्कार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वैभवी का परिवार उनके शव को लेकर चंडीगढ़ से मुंबई पहुंचेगा. निर्माता और एक्टर जेडी मजेठिया ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि 24 मई यानी बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वैभवी उपाध्याय टीवी जगत का एक जाना जाना नाम रही हैं. ‘सीआईडी’ और ‘अदालत’ जैसे कई शोज़ में काम कर चुकी वैभवी का एक कार एक्सिडेंट में निधन हो गया.
‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ से मिली थी पहचान
कई शोज़ का हिस्सा रह चुकी वैभवी को सबसे ज्यादा पहचान ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ शो के माध्यम से मिली. उन्होंने इस शो में जैस्मिन का किरदार निभाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वैभवी सोमवार यानी 22 मई को कुल्लू के बंजार में हादसे का शिकार हो गईं. इस सड़क दुर्घटना में उनकी जान चली गई. रिपोर्ट्स के अनुसार दुर्घटना के समय वैभवी उपाध्याय के साथ उनके मंगेतर भी कार में थे. बताया जा रहा है कि वो तीर्थन घाटी में घूमने के लिए जा रही थीं. लेकिन एक टर्न पर गाड़ी ने कंट्रोल खो दिया और वैभवी का एक्सीडेंट हो गया. एक्ट्रेस की गाड़ी खाई में जा गिरी.
मंगेतर भी था कार में मौजूद
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय वैभवी के साथ कार में मौजूद उनके मंगेतर जय सुरेश गांधी को हलकी चोटें आई हैं. उनका बंजार अस्पताल में इलाज किया गया. बताया जा रहा है कि वैभवी अपने मंगेतर जय सुरेश गांधी के साथ उनकी फोरचुनर गाड़ी में बंजार की तीर्थन घाटी में घूमने के लिए जा रही थीं. इस सफर के बीच बंजार के पास सिधवा में उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वह सड़क से नीचे करीब 50 फुट नीचे गिर गई.
शोक में है टीवी इंडस्ट्री
वैभवी के निधन की खबर ने सबको हैरान कर दिया है. टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. इस खबर के सामने आने के बाद ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने भी सोशल मीडिया पर दुख जताया है. उन्होंने वैभवी की तस्वीर शेयर कर लिखा- बहुत जल्दी चली गईं तुम.
इसके अलावा निर्माता-एक्टर जेडी मजेठिया ने उनके निधन पर कहा कि, ‘मैं शॉक्ड हूं. वह बहुत ही अच्छे दिल की एक शानदार एक्ट्रेस थी, जिसे यकीनन वो जगह अब तक नहीं मिल पाई जिसकी हकदार थीं. यकीन नहीं हो रहा.’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘यकीन नहीं किया जा सकता, लाइफ को लेकर पहले से कुछ भी नहीं कहा जा सकता. एक बहुत ही शानदार एक्ट्रेस और प्यारी दोस्त वैभवी आज भी साराभाई वर्सेज साराभाई में अपने जैस्मिन के किरदार के लिए की जाती हैं.’
एक्टर देवेन भोजानी ने भी वैभवी के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘शॉकिंग, एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस और एक अच्छी दोस्त वैभवी उपाध्याय जिन्हें साराभाई वर्सेज साराभाई की जैस्मिन के रूप में जाना जाता है वो अब हमारे बीच नहीं रहीं. कुछ घंटे पहले वह एक दुर्घटना की शिकार हो गईं. वैभवी की आत्मा को शांति मिले.’
वैभावी के बाद नीतिश पांडे के निधन की खबर
अभी लोग वैभवी उपाध्याय के दुनिया छोड़ जाने पर यकीन नहीं कर पा रहे थे कि, उसी बीच ‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाने वाले नितिश पांडे के निधन की खबर ने इंडस्ट्री को दोहरे सदमे में डाल दिया है. 23 मई की रात नीतिश को कार्डियक अरेस्ट हुआ और उनकी जान चली गई. राइटर सिद्धार्थ नागर ने पहले फेसबुक पोस्ट के माध्यम से इस खबर की पुष्टि की.
कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन
फिर बाद में उन्होंने NBT से बात करते हुए कहा कि, ये खबर सच है. वह किसी इवेंट से लौट रहे थे तभी उनको नितीश पांडे के गुजरने की खबर मिली थी. उन्होंने बताया कि नितीश शूटिंग के लिए इगतपुर गए थे. वहां रात के करीब 1:30 बजे उनको कार्डियक अरेस्ट आया. हालांकि उनको अभी ज्यादा जानकारी नहीं कि शव को कब लाया गया और अंतिम संस्कार कब होगा.
जाना-माना चेहरा थे नीतिश पांडे
17 जनवरी 1973 को जन्मे नितीश पांडे ने फिल्मों और टीवी की दुनिया में काम किया था. वह एक ऐसा चेहरा रहे हैं जिन्हें मनोरंजन प्रेमी भलीभांति जानते थे और उनके अभिनय को पसंद करते थे. फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में वह शाहरुख खान के असिस्टेंट के रोल में नजर आए थे. वहीं, दिशा परमार और नकुल मेहता स्टार शो ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यार’ में भी वह अहम भूमिका में नजर आए थे.
टीवी से फिल्मों तक किया काम
1995 से टीवी जगत का हिस्सा रहे नितीश पांडे ने ‘तेजस’, ‘साया’, ‘मंजिलें अपनी अपनी’, ‘जुस्तजू’, ‘हम लड़कियां’, ‘सुनैना’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘एक रिश्ता साझेदारी का’, ‘महाराजा की जय हो’, ‘हीरो-गायब मोड ऑन’ में काम किया है. फिलहाल वह ‘अनुपमा’ में धीरज कपूर का किरदार निभा रहे थे. बात करें फिल्मों की तो इन्होंने बधाई दो, मदारी, दबंग 2 जैसी फिल्मों में काम किया था.