Apply for compensation amount in 15 days

पड़ग पंचायत में  मृत रे पड़े मिले दर्जनों मुर्गे विभाग ने लिए  सैंम्पल शुरू की जांच : एसडीएम सोलन 

सोलन के प्रशासनिक अधिकारी जहाँ कोरोना के इस संकट में दिन रात कार्य कर शहरवासियों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं | वहीँ कुछ असमाजिक तत्व इस समय भी प्रशासनिक अधिकारियों के रास्ते में कई अड़चनें खड़ी कर रहे है | जिसकी वजह से प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किए जा रहे   महत्वपूर्ण कार्यों में बाधाएं खड़ी हो रही है | ऐसा हम इस लिए कह रहे हैं क्योंकि आज ब्रुरी के समीप पड़ग पंचायत में असमाजिक तत्व अपने सर से बला उतारने के लिए सड़क किनारे भारी संख्या में मरे हुए मुर्गों को फैंक गए | जिसकी खबर गानवासियों में लगी और वह दहशत में आ गए जिसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई | एसडीएम

सोलन अजय यादव संबंधित विभाग के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई गयी | 
पूर्व पार्षद राजीव ठाकुर  और पड़ग पंचायत  की प्रधान मीरा ने  चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना काल में लोग इस तरह की गैर जिम्मेदाराना कार्य कर रहे हैं और इस तरह से घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं | उन्होंने कहा कि इतने सारे मरे हुए मुर्गे देख कर सभी गांववासी बेहद चिंतित और खौफ में है | आज कल क्योंकि एक तरफ कोरोना का खौफ है दूसरी तरह जो मुर्गे यहाँ फेंके गए हैं उस से भी संक्रमण का खतरा बना हुआ है | इस लिए वह चाहते हैं कि इस मामले की जांच और दोषी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए | 
                                 

अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम अजय यादव ने बताया कि जैसे ही उन्हें जानकारी मिली वह मौके पर पहुंचे है | तो पाया गया कि किसी व्यक्ति द्वारा सड़क किनारे मरे हुए मुर्गों को फेंका गया है | अब इन मुर्गों को नियमानुसार दबाया जाएगा और जहाँ यह मुर्गे फेंके गए थे उस स्थल को सैनेटाइज़ किया जाएगा ताकि किसी भी तरह का संक्रमण यहाँ न फैले | फिलहाल विभाग द्वारा मुर्गों के सैम्पल लिए जाएंगे और उचित कार्यवाई भी की जाएगी |