भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने विपक्ष नेता मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं का जुबानी जंग अपने-अपने वर्चस्व की लड़ाई का कुर्सी युद्ध है। भाजपा नेता ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बयान, जिसमें उन्होंने कहा है कि सीएम को मानसिक बीमारी हो गई है, की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं की बोल-वाणी का अगर ऐसा ही रवैया रहा तो कांग्रेस सत्ता में आने की बात तो दूर विपक्ष के नेता चुनने लाइक भी नहीं रहेगी।
पहले अपने कुनबे को संभालें फिर उठाएं सीएम पर उंगली
त्रिलोक कपूर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले अपने कुनबे को संभाले फिर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर उंगली उठाए। कपूर ने कहा कि कांग्रेस की ऐसी बदजुबानी के कारण महाराष्ट्र की तरह हिमाचल प्रदेश में भी दर्जनों नेता कभी भी कांग्रेस को बाय-बाय कर विस्फोट कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता ने यह निर्णय कर लिया है कि जिसकी दिल्ली में सरकार है उसी दल की सरकार हिमाचल प्रदेश में भी बनाएंगे। भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पिछले साढ़े 4 वर्षों के कार्यकाल में जिस सुशासन व कुशलता से कोरोना की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हिमाचल प्रदेश के विकास को गति देने का प्रयास किया है उससे यह निश्चित है कि न राज बदलेगा न ताज बदलेगा जरूर इस बार रिवाज बदलेगा।