स्वर्गधाम में भूखी प्यासी छोड़ी दर्जनों गाय, घायल गायों के जख्मो में पड़ रहे कीड़े

स्वर्गधाम में भूखी प्यासी छोड़ी दर्जनों गाय, घायल गायों के जख्मो में पड़ रहे कीड़े

नाहन में इंसानियत शर्मसार हुई है। दर्जनों गायों क़ो मरने के लिए स्वर्ग धाम छोड़ दिया है। यहाँ पर नगर परिषद द्वारा यहाँ पर रखा गया है। मगर इन गायों के लिए ना यहाँ खाने के लिए है और ना ही पिने के लिए। ऐसा प्रतीत होता है कि यहाँ पर इन गायों क़ो मरने के लिए छोडा गया है। बता दे कि गायों क़ो जहाँ लंपी वायरस ने जकड़ रखा है। मगर यहाँ छोड़ी गई गायों में किसी भी प्रकार का कोई लंपी वायरस दिखाई नहीं दिया गया। हा इतना जरूर था कि इन गायों के पेट जरूर भूख व प्यास से तरस रहे थे। कई गाय ऐसी थी जो घायल अवस्था में थी, जिनके जख्म में कीड़े पड़ चुके थे। ऐसे में इंसानियत शर्मसार होती नजर आ रही है। समाजिक संस्थायें भी यहाँ पर लाचार साबित हुई है। लोगो का कहना है कि समाजिक संस्थाएं केवल राजनीतिक संस्थाये बनकर रह गई है।
वीओ: समाज सेवी सुनीत गुप्ता ने बताया कि यहाँ पर इन गायों क़ो मरने के लोए छोड़ दिया गया है। उन्होंने नगर परिषद और जिला प्रशासन से पूछा है कि क्या गाय उनकी माता नहीं है। ऐसे कोई अपनी माता क़ो मरने के लिए छोड़ता है। उन्होंने कहां कि समाज ने सेवा का दम भरने वाली समाजिक संस्थाएं कहां गई। क्या यह संस्थाएं राजनीतिक संस्थाएं बनकर रह गई है। या फिर अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। सुनीत ने कहां कि इस वीरान जंगल में इन्हे छोडा गया है यहाँ पर इन्हे देखने वाला कोई नहीं है।
बाइट: सुनीत गुप्ता, समाज सेवी
गौर हों कि जब जिला प्रशासन, नगर परिषद और पशु पालन विभाग से इस बारे पूछा गया तो वह सब पल्ला झड़ते हुए नजर आए। साथ ही सब आश्वासन देते ही नजर आए