मेक्सिको सिटी. मेक्सिको के दक्षिणी राज्य चियापास के एक ग्रामीण सेकेंडरी स्कूल में एक अज्ञात पदार्थ से कम से कम 57 छात्रों को जहर दे दिया गया. चियापास के स्कूलों में शुक्रवार को सामूहिक जहरखुरानी की ये लगातार तीसरी घटना थी. जिसने छात्रों को डरा दिया और उनके माता-पिता के बीच इससे नाराजगी फैल गई है. मैक्सिकन सोशल सिक्योरिटी इंस्टीट्यूट ने बताया कि बोचिल के ग्रामीण समुदाय के 57 किशोर छात्र जहर के लक्षणों के साथ स्थानीय अस्पताल पहुंचे थे. संस्थान ने कहा कि उनमें से एक छात्र की हालत नाजुक थी. जिसे राज्य की राजधानी के एक अस्पताल में भेज दिया गया. जबकि बाकी की हालत स्थिर है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अधिकारियों ने जहरखुरानी के बारे में किसी कारण पर अटकलें नहीं लगाईं. जबकि स्थानीय मीडिया ने कहा कि कुछ माता-पिता का मानना है कि छात्रों को दूषित पानी या भोजन से ये घटना हुई है. बोचिल के नेताओं ने एक बयान में कहा कि वे इन घटनाओं से नाराज हैं और राज्य अभियोजक की जांच में सहयोग कर रहे हैं. उधर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्कूल में एक अराजक दृश्य दिखाई दे रहा है. जिसमें स्कूली वर्दी में किशोरों को ले जा रहे वयस्क चिंतित दिख रहे हैं. राज्य अभियोजक के कार्यालय ने शनिवार को सोशल मीडिया पर कहा कि उसने जहर के लिए 15 टेस्ट किए थे. जिनका नतीजा सभी अवैध ड्रग्स के लिए निगेटिव था.
जबकि स्थानीय मीडिया और सोशल मीडिया पर प्रसारित रिपोर्ट में कहा गया कि छात्रों में कोकीन के टेस्ट का नतीजा पॉजिटिव आया था. शनिवार को एक फेसबुक वीडियो में दिखाया गया कि दर्जनों माता-पिता माध्यमिक विद्यालय के बास्केटबॉल कोर्ट में इकट्ठा हुए. एक माइक्रोफोन पर उन्होंने अधिकारियों से इस घटना के बारे में जवाब मांगा. जबकि वहां पर एक दर्जन से अधिक पुलिसवाले मौजूद थे. इस वीडियो में एक व्यक्ति ने कहा कि उसकी बेटी को जहर दिया गया था और अन्य छात्रों के साथ एक निजी प्रयोगशाला में कोकीन के लिए टेस्ट पॉजिटिव आया था. 23 सितंबर से स्थानीय मीडिया तपचुला शहर में सामूहिक जहरखुरानी के 2 और मामलों की सूचना दे चुकी है. जिससे दर्जनों छात्र प्रभावित हुए हैं.