डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन संभालेंगे बिलासपुर में SP की कमान, दिवाकर शर्मा का तबादला

प्रदेश सरकार ने पुलिस मुख्यालय शिमला में एआईजी के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी डॉ कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन (IPS Officer Dr. Karthikeyan Gokulchandran) को बिलासपुर का नया एसपी लगाया है। जबकि एसपी बिलासपुर रहे दिवाकर शर्मा को हमीरपुर में चतुर्थ आईआरबी जंगलबैरी (4th IRB Jungleberry) में कमांडेट नियुक्त किया गया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। वह 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

डॉक्टर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ऊना और हमीरपुर के भी एसपी रह चुके हैं। इसके अलावा वह मंडी में एसपी विजिलेंस (SP vigilance) भी रह चुके हैं। खास बात यह है कि कार्तिकेयन पहले केरल कैडर में थे। वहां पांच साल सेवाएं देने के बाद उन्होंने हिमाचल कैडर (Himachal Cadre) चुना और प्रदेश में पहुंचे।

केरल में रहते हुए कार्तिकेयन ने एसपी सबरीमाला, डीसीपी कोच्ची और एसपी आतंकवाद रोधी अपनी सेवाएं दी। कार्तिकेयन के पिता केबी गोकुलचंद्र भी आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं। आईपीएस में चयनित होने से पहले कार्तिकेयन बीडीसी डॉक्टर थे। एसपी कार्तिकेयन की पत्नी साक्षी वर्मा (IPS Sakshi Verma) भी हिमाचल कैडर की आईपीएस अधिकारी है। वह कुल्लू की एसपी हैं।