डॉ यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के केन्द्रीय छात्र संघ ने वीरवार को कुलपति डॉ परविंदर कौशल से भेंट की और छात्र हित में लिए गए फीस कम करने के निर्णय के लिए उनका एवं विवि प्रशाशन का आभार व्यक्त किया।
केन्द्रीय छात्र संघ के अध्यक्ष अंकुश वर्मा एवं अन्य पदाधिकारियों ने विवि प्रबंधन का धन्यवाद करते हूए कहा कि विश्वविद्यालय में यह पहली बार हुआ है की छात्रों के हित में निर्णय लेते हुए विवि ने इस सेमेस्टर के लिए 18,000 रुपये के करीब फीस में कटौती की है। यही नहीं यह फीस भी दो किस्तों में जमा करवाने का प्रावधान किया गया ताकि विद्यार्थियों के अभिभावकों के ऊपर किसी भी प्रकार का वितीय दबाव न पड़े। अंकुश वर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के छात्र संघ ने विश्वविद्यालय के सभी छात्रों के लिए कोरोना महामारी के चलते हुए कुछ दिन पूर्व कुछ मांगें रखी थी जिसका समाधान कुलपति एवं विवि प्रबंधन ने विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक आदेश पारित किए।
विश्वविद्यालय ने कोविड 19 महामारी के मद्देनजर छात्रों के वित्तीय बोझ को हल्का करने के लिए केन्द्रीय छात्र संघ के अनुरोध पर एक समिति का गठन किया। समिति की सिफारिशों के आधार पर, विश्वविद्यालय ने पिछले सेमेस्टर में उन घटकों की 100 प्रतिशत शुल्कों को माफ किया जिनका लाभ छात्र नहीं नहीं ले पाए थे। इन शुल्कों को इस सेमेस्टर में भी माफ किया गया है। इसके अलावा 50 प्रतिशत परीक्षा शुल्क को भी माफ किया गया है। छात्रों को MSc थेसिस जमा करवाने के लिए भी एक माह का अतिरिक्त समय दिया है।
कुलपति डॉ परविंदर कौशल ने छात्रों से बातचीत के दौरान उन्हें आश्वासन दिया की विवि विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है। उन्होनें छात्रों से राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर भी बातचीत की और कहा की आने वाले समय में इस नीति के बारे में उन्हें अवगत करवाने के लिए चर्चा की जाएगी। डॉ कौशल ने कहा की विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के हित को मद्देनजर रखते हूए बहुत से प्रशासनिक, अनुसंधान एवं शोध के कार्यों को शुरू किया है जिसमें ऑनलाइन परीक्षा एवं टीचिंग, एड्मिशन, ऑनलाइन पीएचडी फ़ाइनल मौखिक परीक्षा जैसे कार्य प्रमुख शामिल है। इसके अलावा आईसीएआर के आईडीपी प्रोजेक्ट को भी विश्वविद्यालय में लागू किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में छात्रों के लिए बेहतर सुविधाएं और अंतराष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में जाकर सीखने का मौका मिलेगा। छात्र संघ ने भविष्य में भी कुलपति को सहयोग देने का पूरा आश्वाशन दिया ।Thanks & Regards