द्रविड़, रोहित और कोहली ने जीता दिल! अर्शदीप, शमी को दी बिजनेस क्लास सीट, इकोनॉमी में किया सफर

Indiatimes

T20 World Cup 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल का मुकाबला खेलने के लिए एडिलेड पहुंच गई है. जहां 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ उसे मैच खेलना है. सुपर-12 चरण में मेलबर्न ग्राउंड में इंडिया ने जिम्बाब्वे को हरा कर ग्रुप 2 के अंकतालिका में पहले नंबर पर है. मेलबर्न से एडिलेड आते समय टीम के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ने कुछ खिलाड़ियों के लिए अपनी बिजनेस क्लास सीट की कुर्बानी दे दी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम जब मेलबर्न से एडिलेड के लिए प्लेन में सफर करने बैठी तो द्रविड़, रोहित और कोहली ने अपनी बिजनेस क्लास सीटें मोहम्मद शमी, भुनेश्वर कुमार और अर्शदीप को दे दीं.

Rahul Dravid, rohit sharma and virat kohliIndian Express

दरअसल, बिजनेस क्लास सीट काफी आरामदायक होती है. इसमें पैर फ़ैलाने के लिए अच्छी खासी जगह रहती है. जिससे श्रेणी में सफर करने वाले शख्स का पैर आराम से फ़ैल सकता है.

ऐसे में इन तेज गेंदबाजों के आराम को देखते हुए टीम के तीन बड़े लोगों ने अपनी बिजनेस क्लास सीट त्याग कर इकोनॉमी क्लास में सफर करना मुनासिब समझा. क्योंकि, तेज गेंदबाज बाकी खिलाड़ियों की अपेक्षा ज्यादा थके हुए होते हैं.

Indian Cricket Team My Khel

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, टीम के सपोर्ट स्टाफ के हवाले से बताया गया कि टूर्नामेंट से पहले हमने फैसला किया था कि तेज गेंदबाज ग्राउंड पर ज्यादा दौड़ते हैं. इसलिए उन्हें पैर फ़ैलाने और आराम देने की जरूरत है.

गौरतलब है कि आईसीसी हर टीम को सिर्फ चार बिजनेस क्लास टिकट देती है. ऐसे में ज्यादातर सीटें कप्तान, उपकप्तान, कोच और मैनेजर को यह सीटें उपलब्ध होती हैं. लेकिन तेज गेंदबाज के आराम के मद्देनजर टीम इंडिया ने यह फैसला लिया है.