Dream-11: सिरमौर के पांवटा साहिब की एक फ़ार्मा फैक्ट्री में काम करने वाले रमेश चंद क़रीब 4 साल से ड्रीम इलेवन पर अपनी टीम बना रहे हैं. वो ड्रीम इलेवन पर अब तक क़रीब 500 रुपए हार चुके हैं, जबकि अधिकांश मैच में उनकी एंट्री वापिस मिल जाती थी
शिमला. कहते हैं जब देने वाला देता है तो छप्पड़ फाड़ कर देता है. कुछ ऐसा ही हुआ रमेश चंद के साथ. रमेश का ड्रीम 11 ऐप में जैकपॉट लगा है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटंस के मुकाबले में रमेश ने पैसे लगाए थे और वह 1.17 करोड़ जीता है. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाला रमेश सिरमौर में एक दवा कंपनी में काम करता है.
आईपीएल के इस मुकाबले के दौरान विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर के 3 छक्कों ने शिमला के दुर्गम क्षेत्र कुपवी के रमेश की किस्मत बदल गई. सीजन के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कुपवी के डाक गांव के रमेश ने मात्र 49 रुपए लगाकर 1 करोड़ 17 लाख 50 हजार रुपए की नकद राशि जीत ली.
रमेश चंद ने बताया कि ड्रीम-11 पर उन्होंने बटलर को कप्तान और डेविड मिलर को उप कप्तान बनाया. मैच के शुरू से आखिर की तीन बॉल पहले तक वह एक बार भी टॉप पर नहीं आए. मिलर ने जैसे ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में तीन छक्के जड़े तो उनकी टॉप पोजिशन आई. हालांकि, टॉप पोजिशन पर दो लोग थे और दूसरे नंबर पर अंकों की शर्त की वजह से कोई नहीं था, इसलिए दूसरे पुरस्कार की राशि पहले में ही जोड़ दी गई और टॉप-2 में दोनों दावेदारों को बराबर राशि बांट दी गई.
शिमला. कहते हैं जब देने वाला देता है तो छप्पड़ फाड़ कर देता है. कुछ ऐसा ही हुआ रमेश चंद के साथ. रमेश का ड्रीम 11 ऐप में जैकपॉट लगा है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटंस के मुकाबले में रमेश ने पैसे लगाए थे और वह 1.17 करोड़ जीता है. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाला रमेश सिरमौर में एक दवा कंपनी में काम करता है.
आईपीएल के इस मुकाबले के दौरान विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर के 3 छक्कों ने शिमला के दुर्गम क्षेत्र कुपवी के रमेश की किस्मत बदल गई. सीजन के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कुपवी के डाक गांव के रमेश ने मात्र 49 रुपए लगाकर 1 करोड़ 17 लाख 50 हजार रुपए की नकद राशि जीत ली.
रमेश चंद ने बताया कि ड्रीम-11 पर उन्होंने बटलर को कप्तान और डेविड मिलर को उप कप्तान बनाया. मैच के शुरू से आखिर की तीन बॉल पहले तक वह एक बार भी टॉप पर नहीं आए. मिलर ने जैसे ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में तीन छक्के जड़े तो उनकी टॉप पोजिशन आई. हालांकि, टॉप पोजिशन पर दो लोग थे और दूसरे नंबर पर अंकों की शर्त की वजह से कोई नहीं था, इसलिए दूसरे पुरस्कार की राशि पहले में ही जोड़ दी गई और टॉप-2 में दोनों दावेदारों को बराबर राशि बांट दी गई.