राजधानी शिमला में पानी के लिए लोग तरस रहे है । कई हिस्सों में पानी चार दिन बाद आ रहा है वही नगर निगम रिज मैदान और माल रोड पर पानी की बर्बादी कर रहा है। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए नगर निगम द्वारा रिज मैदान को साफ किया जा रहा है जहाँ पानी के टैंकर ओर मशीनों से पानी डाल कर साफ किया जा रहा है।जिस पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं लोगो का आरोप है कि रक तरफ शहर में पानी का संकट चल रहा है दूसरी तरफ नगर निगम पानी की बर्बादी करने में जुटा है। शिमला निवासी नवीन पाल का कहना है कि जाखू में तीन दिन से पानी नही आ रहा है जिससे काफी मुश्किल हो रही है नगर निगम शहर कि सड़को को पानी से धो कर पानी की बरबादी करने में जुटा है। उन्होंने कहा कि लोगो को सहूलियत देने के बजाय नगर निगम लोगो की मुश्किलें बढ़ा रहा है। एक तरफ शहर में पानी की होने का जल निगम तर्क दे रहा है वही शहर की सड़कों को धोने के लिए हजारों लीटर पानी दिया जा रहा है।
बता दे पानी की परियोजनाओं में गाद आने के चलते जल निगम ने शहर में तीसरे दिन पानी की सप्लाई दी जा रही है । पिछले एक सप्ताह से शहर में पानी का संकट गहराया है। हालांकि वीरवार को 42 एमएलडी पानी की सप्लाई हुई है लेकिन इसके बावजूद भी जल निगम शहर के सभी क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं दे पाया है।