चालक-परिचालक वेतन न मिलने से खफा, 10 अप्रैल बीत जाने के बाद भी नहीं मिली सैलरी

 एचआरटीसी ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन ने वेतन न मिलने से कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यूनियन का कहना है कि 10 अप्रैल तक भी मार्च महीने का वेतन नहीं मिला है। यूनियन ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगले महीने से 1 तारीख को अगर वेतन नहीं मिला तो ड्राइवर-कंडक्टर एचआरटीसी की सेवाएं बंद कर देंगे।

पत्रकारों से बातचीत करते यूनियन के राज्य अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर

एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के राज्य अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने शिमला में प्रेस वार्ता कर बताया कि वेतन मिलने में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 10 अप्रैल तक उन्हें वेतन नहीं मिल पाया है। यह कब मिलेगा यह भी तय नहीं है।

ड्राइवर-कंडक्टर का 40 महीने का ओवरटाइम भी नहीं दिया गया है जो कि 57 करोड़ बनता है। मई महीने से एडवांस मिलने पर ही ओवरटाइम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के वित्तीय घाटे के लिए ड्राइवर-कंडक्टर जिम्मेदार नहीं है। इसके लिए प्रबंधन जिम्मेदार है।