HRTC में ड्राइवर भर्ती, 45 दिन में 4500 का सीसी कैमरों की निगरानी में इम्तिहान

हिमाचल प्रदेश के एचआरटीसी (HRTC) हमीरपुर मंडल में चालकों के 267 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसका पहला इम्तिहान ड्राइविंग टैस्ट (Drivingtest) है। बाकायदा, ट्रैक को विकसित किया गया है, ताकि आवेदकों से इस ट्रैक पर बस चलाई जा सके।

प्रबंधन की मानें तो औसतन रोजाना 100 आवेदकों का ड्राइविंग टैस्ट होगा तो इस स्थिति में करीब 45 दिन का वक्त लगेगा। उल्लेखनीय है कि हमीरपुर मंडल में 4500 ने 267 पदों पर आवेदन किया है। खास बात ये है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम ने ड्राइविंग टैस्ट के ट्रैक रूट को 8 सीसी कैमरों की निगरानी में रखा है। हरेक आवेदक की वीडियो क्लिप सुरक्षित रखी जाएगी।

निहाल सैक्टर स्थित निगम की कार्यशाला में पहले दिन करीब 130 आवेदक ड्राइविंग टैस्ट के लिए पहुंचे। बिलासपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक जेएस चौधरी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रतिदिन 100 से 120 चालकों का ड्राइविंग टैस्ट होगा। गौरतलब है कि परिवहन मंत्री होने के नाते डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री कह चुके हैं कि निगम में चालकों व परिचालकों की भर्ती को प्राथमिकता दी जा रही है।

उधर, बिलासपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक का ये  भी कहना था कि ट्रैक पर पहले इंस्ट्रक्टर द्वारा बस चलाकर निरीक्षण किया जाता है। दीगर है कि 15 साल पुरानी बसों को निगम के बेड़े से हाल ही में हटाया गया है। ये संख्या 150 के आसपास बताई गई थी। निगम में बसों की कमी के साथ-साथ चालकों व परिचालकों की भी बड़ी कमी है।
ड्राइविंग टैस्ट के लिए मौजूद प्रशिक्षण वाहन