पेट्रोल पंप में वाहन चालकों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना

जिला हमीरपुर में पेट्रोल पंप में वाहन चालकों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना आउट ऑफ का नोटिस भी लगाया गया है हमीरपुर शहर में लगभग काफी दिनों से पेट्रोल की कटौती हो रही है मजबूरन वाहन चालकों को दूरी का सामना करना पड़ रहा है पंप ऑपरेटर का कहना है कि हमने 7 टैंकर का आर्डर दिया था लेकिन अभी तक हमारे पास एक भी टैंकर नहीं पहुंचा है पर पता नहीं क्यों सरकार इसकी और ध्यान नहीं दे रही है

जब से पेट्रोल की कीमतों मै कटौती हुई है तब से आए दिन देखने को मिला है कि पेट्रोल की कमी आ रही है वहीं दूसरी ओर वाहन चालकों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इसमें न तो सरकार की गलती है और ना ही प्रशासन की क्योंकि वाहन क्रोनर काल के बाद सर्वाधिक हो चुके हैं और हर एक घर में दो से तीन वाहन देखने को मिल रहे हैं और जिससे आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही एक बुजुर्ग ने कहा कि जब यह लोग पंप पर इंधन नहीं दे सकते हैं तो देश कहां से चला पाएंगे

पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि 15000 लीटर का हमने आर्डर दिया था लेकिन बस यही बोले जा रहे हैं कि आज भी जाएंगे कल भेजेंगे लेकिन उनका कहना है कि अगर हमारे पास इंधन नहीं होगा तो वह अपने वर्करों को क्या देंगे क्योंकि यह जिला मुख्यालय का मेन पेट्रोल पंप है