नगर पंचायत कंडाघाट में स्थानीय प्रशासन द्वारा गाड़ियों का फिटनेस टेस्ट एवं वाहन चालकों का ड्राइविंग टैस्ट आयोजित किया गया। यह टैस्ट राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कंडाघाट के खेल मैदान में आयोजित किया गया। यह सभी कार्य मोटर वाहन निरीक्षक जतिन मेहता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें उपमंडल के क्षेत्रवासियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। ड्राइविंग टैस्ट देने के लिए मौके पर वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें देखने को मिली , जिसकी वजह से काफी देर तक जाम की स्थिति भी देखने को मिली। कंडाघाट वासियों को काफी दिक्क्तों का सामना भी करना पड़ा। लेकिन जल्द ही प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से जाम को खुलवा दिया गया।
टैस्ट देने आए स्थानीय निवासियों ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन की वजह से ड्राइविंग टैस्ट और गाड़ियों की पासिंग नहीं हो पा रही थी। जिसकी वजह से क्षेत्र वासियों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि लाइसेंस और गाड़ियों की पासिंग न होने की वजह से लोग अपने निजी वाहन नहीं चला पा रहे थे पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद पड़ी थी। लेकिन अब जिला प्रशासन द्वारा यह सुविधा खोल दी गई है। इसलिए वह ड्राइविंग टैस्ट देने के लिए यहाँ पहुंचे हैं। इस सुविधा को फिर से खोलने के लिए वह जिला प्रशासन का धन्यवाद करते है। वह सभी से निवेदन भी करते है कि कोरोना का नियमों का सख्ती से पालन करें और अपनी सुरक्षा स्वयं करें।