नगर पंचायत कंडाघाट के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में आज ड्राइविंग टैस्ट आयोजित किया गया। यह टैस्ट एमवीआई जतिन मेहता की अध्यक्षता लिया गया। इस ड्राइविंग टैस्ट में उपमंडल कंडाघाट के अतिरिक्त सोलन एवम शिमला से भी आए वाहन चालकों ने शिरकत की।इस कार्यक्रम में ज्यादातर वाहन चालक युवा थे | जिन्होंने चौपहिया वाहन के साथ दोपहिया वाहनों के ड्राइविंग टैस्ट भी दिए। कुछ वाहन चालकों ने ,पहली बार में ही ड्राइविंग टैस्ट पास कर लिया। जिन वाहन चालकों ने पहली बार टैस्ट पास नहीं किया। उन्हें प्रशासन द्वारा दूसरा मौका दिया गया जाएगा। इस टैस्ट में युवतियों ने भी भारी संख्या में शिरकत की।
टैस्ट देने आई युवतियों बेहद उत्साहित दिखी। उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है। वह सभी क्षेत्रों में स्वावलम्बी बन रही हैं। अब ज़्यादातर महिलाऐं खुद वाहन चलाती है और किसी पर भी निर्भर नहीं है। इस लिए वह भी ड्राइविंग टैस्ट देने के लिए आई है ताकि वह स्वंय वाहन चलाएं और किसी पर कहीं आने जाने के लिए निर्भर न रहें। उन्होंने सभी युवतियों से आह्वान किया है कि वह बिना किसी डर के ड्राइविंग टैस्ट दें और सफलता की ऊंचाइयों को छूएं |