कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनावी प्रचार शुरू होने के साथ ही शराब माफिया भी सक्रिय हो गया है। पुलिस टीम ने देसी तथा अवैध शराब बरामद की है वहीं, पुलिस शराब माफिया की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी नजर रख रही है। हालांकि पुलिस अवैध शराब पर शिकंजा कस रही हैं, परन्तु चुनावी दौर में नशा माफिया भी सक्रिय हो गया है।
वहीं, गगल पुलिस थाने के तहत पुलिस ने विशाल कुमार निवासी रछियालू, तहसील भडियाडा की आल्टो कार से 45,000 मिलीलीटर देसी शराब बरामद की है। पुलिस थाना खुंडियां पुलिस ने फकेड़ में सुभाष चंद्र निवासी फकेड़ जमना डॉ. मझीण तहसील खुंडियां की दुकान से 5,250 मिलीलीटर देसी शराब बरामद की। खुंडियां पुलिस ने झौला पुल में बलदेव सिंह निवासी झौला डाकघर जरूण्डी तहसील खुंडियां की दुकान से 8,250 मिलीलीटर देसी शराब बरामद की है। पुलिस थाना जवाली के तहत उषा देवी निवासी छतरेला डाकखाना वासा तहसील जवाली जिला कांगड़ा के घर से 18,750 मिलीलीटर अवैध शराब व 10,500 देसी शराब बरामद की है।
कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने जिले में जगह-जगह नाके लगाए हैं। सभी थाने व चौकियों को भी अलर्ट किया गया है। लोकतंत्र का पर्व चुनाव आयोजित होने है, और आदर्श चुनाव आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में बिना किसी दबाव, लड़ाई-झगड़े व प्रलोभन के चुनाव संपन्न करवाना उनकी ड्यूटी है। ऐसे में नशा माफिया के खिलाफ भी पुलिस काम कर रही है। अवैध शराब को पकड़ने में भी पुलिस सफल हो रही है। नाकों पर पूरी नजर रखी जा रही है।