सोलन में जब से बार्डर खोले हैं तब से पर्यटक मौज मस्ती के लिए भारी संख्या में हिमाचल आ रहे है | लेकिन अब यह पर्यटक यातायात पुलिस के लिए सिरदर्द भी बनते जा रहे है | ऐसा हम इस लिए कह रहे हैं क्योंकि ज़्यादातर युवक नशे की हालत में हिमाचल में पहुंच रहे है | जब उन्हें यातायात पुलिस के द्वारा पूछताछ के लिए रोका जाता है तो वह उनके साथ गाली गलौज पर उतर आते हैं | कुछ दिन पहले परवाणु के पास इस तरह की घटना घटी थी फिर चम्बाघाट में पर्यटक पुलिस के साथ उलझे थे | आज भी दोहरी दवाल पर हरियाणा से आए कुछ पर्यटकों ने यातायात पुलिस कर्मी साजिद खान के साथ बहस बाजी की | जानकारी के अनुसार एक हरियाणा नंबर की कार दोहरी दवाल के समीप पहुंची वहां तैनात यातायात पुलिस कर्मी ने उसे रोकना चाहा तो वह बहस बाजी करने लगे | यहाँ तक कि एक कार में वह पांच लोग बैठे थे और किसी ने भी मास्क का उपयोग नहीं किया था | कुछ युवक नशे की हालत में भी थे | पुलिस ने तुरंत उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई ,मामला बिगड़ते देख कार में उपस्थित सभी युवाओं ने यातायात पर तैनात पुलिस कर्मी साजिद खान से माफ़ी मांगी और भविष्य में इस तरह का बर्ताव न करने की कसम भी उठाई | पुलिस द्वारा सीख के तौर पर युवाओं के मास्क के चालान किए तब जा कर उन्हें छोड़ा गया | यह जानकारी एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने मीडिया को दी |
2020-09-23