PM मोदी के कार्यक्रम के बाद डीएसपी और सीआई भिड़े, सामने आया वीडियो, जांच के आदेश

राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मानगढ़ धाम यात्रा के बाद पुलिस के दो वरिष्ठ अधिकारी मामूली बात को लेकर भिड़ गए। अब इनके बीच गाली-गलौज का वीडियो वायरल हो रहा है।

राजस्थान में दो पुलिस अधिकारी आपस में भिड़ गए। इसकी जांच के आदेश हुए हैं।
राजस्थान में दो पुलिस अधिकारी आपस में भिड़ गए। इसकी जांच के आदेश हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में आए थे। उसी दिन सभा के बाद डीएसपी और सीआई आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज हुई। इस मामले का वीडियो भी सामने आया है। आईजी प्रफुल्ल कुमार ने शिकायत मिलते ही एएसपी अंजना सुखवाल को जांच करने की जिम्मेदारी दे दी है।

मामला थोड़ा चकित कर देने वाला है। एक नवंबर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, इसमें अभय कमांड उदयपुर के डीएसपी विवेक सिंह राव और सागवाड़ा के थाना अधिकारी शैलेंद्र सिंह के बीच गाली-गलौज होती सुनाई दे रही है। राव और सिंह एक-दूसरे को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं। मारने भी दौड़ रहे हैं। अन्य पुलिस कर्मचारी और अधिकारी बीच-बचाव करते दिख रहे हैं।

दोनों ने दी एक-दूसरे की शिकायत
इस मामले में राव और सिहं ने एक-दूसरे के खिलाफ अभद्रता का आरोप लगाया है। आईजी प्रफुल्ल कुमार से अनुशासनहीनता की शिकायत भी की है। उन्होंने एएसपी अंजना सुखवाल को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। जांच रिपोर्ट आने पर ही एक्शन लिया जाएगा। शैलेंद्र सिंह दो महीने पहले ही सागवाड़ा के थाना अधिकारी बनाए गए हैं। उससे पहले उनके पास घंटाघर थाने का प्रभार था। डीएसपी राव अभय कमांड उदयपुर में हैं। इससे पहले प्रतापनगर थानाधिकारी थे।

यह है मामला
विवाद की शुरुआत पीएम मोदी की मानगढ़ धाम में हुई सभा में पब्लिक एंट्री वाले गेट पर भीड़ रोकने के लिए लगाए गए रस्से को लेकर हुई। डीआईजी सिक्यूरिटी ने कार्यक्रम के बाद रस्सा जमा कराने के लिए डीएसपी राव को निर्देश दिए। राव ने सिंह को यह जिम्मेदारी दे दी। सिंह ने सीधे-सीधे मना कर दिया। इसे लेकर दोनों में नोकझोंक हो गई। फिर राव और सिंह में गाली-गलौज हुई। दोनों अधिकारियों के बीच बढ़ते विवाद को देखकर अधिकारियों ने बीच-बचाव किया।